केक के नाम पर बर्थ डे पर अरबाज़ से तरबूज कटवा दिया मलाइका अरोड़ा खान ने

केक के नाम पर बर्थ डे पर अरबाज़ से तरबूज कटवा दिया मलाइका अरोड़ा खान ने , मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज़ खान का भले ही तलाक हो गया हो लेकिन दोनों अब भी एक दूसरे के काफी करीब है। हाल ही में मलाइका अरोड़ा खान ने  अपने सोशल मीडिया पर अपने एक्स पति के  बर्थडे को सेलिब्रेट किया। उन्होंने अरबाज़ का एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमे वो तरबूज वाला केक काट रहे है।

A tarbooz for arbooz 😂😂…..happy 50 arbaaz🤗🤗🍉🍾🍾🍾happinesssss always @arbaazkhanofficial

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

मलाइका और उनके कुछ फ्रेंड्स ने अरबाज़ को उनके 50 वे बर्थडे पर  तरबूज का केक कटवाया। इस केक को कट करने के बाद मलाइका की हंसी जैसी रुक नहीं रही थी। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा हैं तरबूज, मेरे प्यारे अर्बूज के लिए .हैप्पी बर्थडे अरबाज़!

वैसे, अरबाज़ और मलाइका अपने बेटे के खातिर एक दुसरे के काफी क्लोज़ है । दोनों अपने बेटे के साथ कई बार लंच-डिनर डेट पर स्पॉट होए है। साथ ही कुछ दिनों पहले मलाइका के मॉम और पापा के जन्मदिन पर वो मौजूद दिखाई दिए।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like