एरियाना ग्रैंडे फिर करेंगी चैरिटी कंसर्ट, उन्हीं के शो में हुआ था आत्मघाती हमला

एरियाना ग्रैंडे फिर करेंगी चैरिटी कंसर्ट, उन्हीं के शो में हुआ था आत्मघाती हमला , आतंकी वारदातों से ब्रिटेन नहीं झुकेगा। मैनचेस्टर में 22 मई को जिस अमेरिकी पॉप गायक एरियाना ग्रैंडे के कार्यक्रम में आत्मघाती हमला हुआ था और 22 लोग मारे गए थे, रविवार देर रात वह मैनचेस्टर में ही फिर कंसर्ट करेंगी।

गीत-संगीत के इस कार्यक्रम से आई धनराशि मैनचेस्टर हमले के पीड़ितों को दी जाएगी।ग्रैंडे ने शनिवार रात लंदन में हुए आतंकी हमलों पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘लंदन के लिए प्रार्थना कर रही हूं।’वह पिछले कुछ दिनों से मैनचेस्टरमें हैं और आतंकी हमले में मृत व घायल लोगों के परिवार से मिल रही हैं।

जब वह कुछ घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचीं तो विशेषकर युवा अचरज से भर गए।उन्हें भरोसा नहीं था कि एरियाना उनसे मिलने अस्पताल आ सकती हैं। वह इलाज करा रहे घायल बच्चों के बेड के पास भी बैठीं। ग्रैंडे का कंसर्ट फेसबुक, यू ट्यूब से लेकर ट्विटर पर लाइव प्रसारित होगा।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like