अरिजीत सिंह की दो शादियों का राज़ क्या है?

Contents

अरिजीत सिंह आज 25 अप्रैल को अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 1987 को पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के जियागंज में हुआ था। उनके पिता पंजाबी और मां बंगाली हैं। साल 2005 से वह गायकी की दुनिया में कदम रख चुके थे। अरिजीत अपनी आवाज के साथ-साथ गिटार, पियानो और तबला भी बजाना जानते हैं। 2006 में मुंबई शिफ्ट होने के बाद अरिजीत की मेहनत का फल साल 2014 से दिखने लगा जब उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाये और युवाओं के चहेते बनते गए।  

अरिजीत सिंह को इस फिल्म के गाने ने दी सफलता

अरिजीत के गाने हर उम्र को लोगों को पसंद हैं, लेकिन युवाओं के बीच ये काफी लोकप्रिय हैं। प्रेम गीतों के लिए उनकी एक पहचान है और उनके गाये गीतों में प्यार करने वाले अपने जीवन का मायने तलाशते हैं! ‘आशिकी2’ के गाने ‘तुम ही हो…’ और ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ के गाने ‘मैं रंग शर्बतों का..’ से एक बड़ी पहचान मिली! उससे पहले उनका कैरियर संघर्षों से भरा रहा है। बता दें कि उन्होंने संगीत की बकायदा ट्रेनिंग ली है और सिंगर बनने से पहले वो कई संगीतकारों के सहायक भी रहे। फिलहाल वह म्यूजिक डायरेक्टर, स्कोर कम्पोजर, म्यूजिक प्रोड्यूसर भी हैं। हिंदी के अलावा उन्होंने कई क्षेत्रिय भाषाओं में भी गीत गाए हैं।

सांवरिया में मिला था पहला मौका

फ़िल्मों में आने से पहले अरिजीत कुछ टीवी शोज़ में नज़र आ चुके थे! संजय लीला भंसाली ने उन्हें टीवी पर ही सुनकर ‘सांवरिया’ के लिए गाने का मौका दिया लेकिन, बाद में वो गीत स्क्रिप्ट बदल जाने की वजह से फ़िल्म से हटा दिया गया। टिप्स के मालिक रमेश तुर्रानी ने उन्हें एक संगीत एल्बम के लिए भी साइन किया था पर वो भी रिलीज़ नहीं हो सका! ज़ाहिर है उन्होंने कामयाबी का स्वाद चखने से पहले लंबा संघर्ष किया है!

साल 2013 में मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड अपने नाम करने वाले अरिजीत ‘फिर ले आया दिल’ (बर्फी) और ‘दुआ’ (शंघाई) जैसे गानों के लिए भी अवॉर्ड जीत चुके हैं। अरिजीत सिंह खुद गुलाम अली, जगजीत सिंह, मेहंदी हसन को सुनना पसंद करते हैं।

अरिजीत सिंह की फीस सुनकर होश उड जाएंगे

अरिजीत 45 मिनट गाने लिए के लिए 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वहीं बॉलीवुड के एक गाने के लिए अरिजीत की फीस 16 लाख तक है। इतनी फीस के बाद भी अरिजीत एकदम सादा जीवन जीते हैं। अरिजीत आज भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल करना पसंद करते हैं।

अरिजीत सिंह की दो शादियों का राज़

अरिजीत सिंह की पहली शादी को लेकर अब तक राज बना हुआ है। शादी को लेकर भी चर्चा होती रही है और अब तक यह राज ही बना हुआ है अरिजीत ने 2014 में कोयल रॉय से शादी की। जो पहले से ही एक बच्ची की मां हैं। अरिजीत के दो प्यारे बच्चे भी हैं! पहली शादी को लेकर कहा जाता है अरिजीत की पहली शादी जल्दबाजी के फैसले के कारण हुई थी इसलिए रिश्ता देर तक नहीं टिक सका।

अरिजीत सिंह विवादों से रहा है नाता

सलमान खान से अरिजीत सिंह का विवाद

अरिजीत कभी अपनी गायिकी के लिए फैन्स के बीच लोकप्रिय रहे तो दूसरी ओर विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है।  जब सलमान खान एक अवॉर्ड शो को होस्ट कर रहे थे तब सिंगर अरिजीत सिंह को ‘आशिकी-2’ के लिए बतौर बेस्ट सिंगर नॉमिनेट किया गया था। कहा जाता है कि जब अरिजीत का नाम अनाउंस हुआ तब वो सो रहे थे। जब उन्हें किसी ने जगाया तो वो कैजुअल शर्ट और चप्पल पहनकर ही स्टेज पर पहुंच गए। सलमान को अरिजीत का ये रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया और जब सलमान ने उनसे पूछा कि क्या आप सो रहे थे तो अरिजीत ने जवाब दिया कि आप लोगों ने सुला दिया। बस अरिजीत की यही गलती उनपर भारी पड़ गई और इस गलती के लिए उन्हें सलमान से सरेआम माफी मांगनी पड़ी लेकिन सलमान ने अरिजीत को उनके लिए गाने से बैन कर दिया।

अरिजीत सिंह से मांगा गया था 5 करोड़ का हफ्ता

2015 में अरिजीत सिंह को गैंगस्टर रवि पुजारी से 5 करोड़ रुपए के लिए धमकी भरा फोन आया था। हालांकि, अरिजीत ने इसकी पुलिस में शिकायत नहीं की थी। ओशिवरा पुलिस थाने में गायक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पहले उनसे 5 करोड़ की रकम बतौर हफ्ता मांगी गई। न दे पाने की असमर्थता जताने पर उसके आदमी के लिए मुफ्त में दो शो करने के लिए धमकाया गया था।

अरिजीत सिंह ने कॉन्सर्ट के दौरान दी थी गाली

अरिजीत सिंह से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ था। वायरल हो रहे विडियो में नजर आ रहा था कि अरिजीत एक कॉन्सर्ट में ‘नादान परिंदे’ गाना गा रहे थे। इसी बीच उनका माइक स्टैंड से गिरने लगा जिस पर अरिजीत भड़क गए। अरिजीत को देख कॉन्सर्ट के संचालक तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने माइक को सही किया।अरिजीत हमेशा बेहद शांत नजर आते हैं लेकिन इस विडियो में वह अपने स्वभाव के बिल्कुल उलट दिख रहे हैं। माइक का इस तरह गाने के बीच में हिलना अरिजीत को पसंद नहीं आता और वे चिल्ला कर बोलते हैं “Somebody F…ing fic this mic”।  इसके बाद उनका क्रू स्टेज पर आकर उनके माइक को ठीक करता है।

सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे। वैसे भी अक्सर अरिजीत सिंह ट्रोल हो जाते हैं लेकिन इस पर उनका साफ कहना है कि वो कमेंट्स पर ध्यान नहीं देते। अरिजीत सिंह कहते हैं, ‘मैं सोशल मीडिया उन चीजों के लिए इस्तेमाल करता हूं जो मेरे दिल के करीब हैं। मैं कॉमेंट्स नहीं पढ़ता हूं। मेरी टीम मेरे लिए कॉमेंट्स फिल्टर करती है। मैं सोशल मीडिया पर होने वाली बुराइयों पर ध्यान नहीं देता हूं। मैं जो कहना चाहता हूं वह कहता हूं और इसमें मेरी टीम मेरी मदद करती है।’

अरिजीत सिंह ना तो खुद अपने गाने सुनते हैं ना उनकी पत्नी

अरिजीत को गायकी के क्षेत्र से जुड़े 15 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है और इस वक्त उनके हिट सॉन्ग की लिस्ट बेहद लंबी हो चली है।  जब एक इवेंट में अरिजीत से पूछा गया कि क्या वह अपने गाने सुनते हैं? इस पर अरिजीत ने जवाब दिया था, ‘मुझे अपने ही गाने सुनकर डर लगता है, उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी भी मेरे गाने नहीं सुनती।’

लगातार 3 फिल्म फेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं अरिजीत

अरिजीत सिंह लगातार 3 फिल्म फेयर जीत चुके हैं। यह अरिजीत सिंह का लगातार तीसरा फिल्मफेयर और उनके पूरे करियर का चौथा फिल्मफेयर अवॉर्ड था। इससे पहले ऐसा सिर्फ दिग्गज गायक किशोर कुमार और कुमार सानू ने ही किया था। हालांकि किशोर कुमार ने जहां लगातार 4 फिल्मफेयर अपने नाम किए थे, वहीं कुमार सानू ने कुल 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए और वह भी सारे लगातार। लेकिन किशोर कुमार, कुमार सानू और अरिजीत के अलावा किसी भी सिंगर ने मेल कैटिगरी का फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट प्लेबैक सिंगर नहीं जीता।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like