सेक्सी टांगे दिखाने की तमन्ना थी, इसलिए अरशद वारसी पहनने लगे हॉफ पैंट

सेक्सी टांगे दिखाने की तमन्ना थी, इसलिए अरशद वारसी पहनने लगे हॉफ पैंट , अरशद वारसी इन दिनों अपनी फ़िल्म इरादा के प्रमोशन में व्यस्त हैं। खास बात यह है कि वह इन दिनों हाफ पैंट्स में नज़र आ रहे हैं। देखने वालों ने समझा कि अरशद का नया लुक और स्टाइल स्टेटमेंट है, लेकिन अरशद के इस कथित स्टाइल के पीछे एक दर्द है।

अरशद ने यह भी बताया कि हाल ही में जब लैक्मे फैशनवीक में उन्हें शामिल होना था, तो उन्होंने वहां भी शॉर्ट्स ही पहनकर जाने का निर्णय लिया था, लेकिन वाइफ़ मारिया ने उन्हें मना किया, तो उन्होंने बमुश्किल दूसरे कपड़े पहने। वैसे अरशद के हंसमुख स्वभाव से सभी वाकिफ़ हैं।

यही वजह है कि जब उनसे कोई पूछ रहा है कि आप क्यों शॉर्ट्स में घूम रहे हैं तो वो सबको यही जवाब दे रहे हैं, ”अरे, मेरे पैर दीपिका के पैरों से कम सुंदर थोड़े ही हैं। इसलिए मैं अपने सेक्सी पैरों को दिखा रहा हूं।” वैसे हम तो यही दुआ करेंगे कि अरशद का यह दर्द जल्द से जल्द ठीक हो जाये।

दरअसल, अरशद के पैर का काफ़ वाला हिस्सा बाइक के साइलेंसर से जल गया था, जिससे उसमें ज़ख़्म हो गया है। इसलिए डॉक्टर ने उन्हें वैसे कपड़े पहनने से मना किया है, जिनसे घाव पर रगड़ लगे। घाव चूंकि अभी पूरी तरह से भरा नहीं है, इसलिए अरशद को अपने लिए वरमूडा से भी छोटे पैंट्स तैयार करवाने पड़े हैं, ताकि उन्हें तकलीफ़ ना हो। खुद अरशद ने स्वीकार करते हुए कहा- ”लोगों को लग रहा है, मैं कोई फैशन स्टेटमेंट दिखाने की कोशिश कर रहा हूं।”

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like