बिग बॉस की अर्शी खान के दादा ने की थीं 18 शादियां, मां बाप भड़के!
बिग बॉस की अर्शी खान के दादा ने की थीं 18 शादियां, मां बाप भड़के! , सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन-11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान ने अपने दादा को लेकर एक बयान दिया था कि उनके दादा जी एक कैरेक्टर लैस शख्स थे। जिन्होंने 18 शादी की थी और वो अफगानिस्तान के रहने वाले थे।इस बात पर उनके माता पिता भड़क गए हैं। अर्शी की माता पिता ने इस सारी बातों को झूठा बताया है। अर्शी के पिता ने बताया कि उनके वालिद ने बस दो ही शादियाँ की थी और वो अंग्रेजी हुकूमत के दौरान जेल के जेलर थे।
अर्शी खान जब से इस शो में आई हैं तब से लेकर अब तक उनकी पर्सनालिटी में काफी बदलाव देखने को मिला है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी सेक्सी नायटीज को अपने दोस्त विकास गुप्ता को बचाने के चक्कर में दान कर दिया है।
वही उनकी माँ नादरा की माने तो अर्शी पब्लिसिटी के लिए खानदान का नाम ले रही है। वो शो में बस मशहूर होने के लिए अपने परिवार का नाम घसीट रही है। वही माँ की माने तो अर्शी की उम्र 26 नहीं बल्कि 31 साल है। उन्होंने भोपाल के मेयो कॉलेज में भी एडमिशन लिया था तब उनकी डेट ऑफ़ बर्थ 29 जुलाई 1986 लिखी है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।