अर्शी खान ने आकाश को ऐसी जगह छुआ कि आकाश शर्म से पानी पानी हो गए!
अर्शी खान ने आकाश को ऐसी जगह छुआ कि आकाश शर्म से पानी पानी हो गए! , बिग बॉस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आकाश अर्शी को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन अर्शी जबरदस्ती उनके प्राइवेट पार्ट को गलत जगह छूने की कोशिश करती हैं, अर्शी जब नहीं मानती हैं तो आकाश बिग बॉस को अर्शी को रोकने के लिए कहते हैं।
हैरानी की बात है कि आकाश के साथ इस तरह पेश आने के लिए किसी घरवाले ने आकाश के लिए स्टैंड नहीं लिया। हालांकि बीते हफ्ते जब प्रियांक ने अर्शी के कुछ पर्सनल राज खोले थे तो सलमान ने उनकी खूब क्लास ली थी। अब देखना ये है कि सलमान अर्शी के इस व्यवहार पर क्या एक्शन लेते हैं।
बात यही नहीं खत्म होती है विकास अर्शी को कहते हैं कि वह अपने कॉन्ट्रैक्ट और बिग बॉस के नियमों को तोड़ रही हैं। वीडियो में विकास अर्शी को कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह ये सब बिग बॉस के घर में नहीं कर सकते।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।