स्वरा आंटी वक्त पर शादी हो तो बच्चे बड़े हो जाते हैं | अशोक पंडित
स्वरा भास्कर और फिल्ममेकर अशोक पंडित के बीच ट्विटर पर विवाद गहराता जा रहा है। दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। एक ओर जहां स्वरा भास्कर ने अशोक पंडित को अंकल कहा तो पलट कर अशोक पंडित ने स्वरा भास्कर को आंटी बता दिया।
दरअसल हाल ही में स्वरा ने एक ट्वीट कर अशोक पंडित भड़कते हुए लिखा, अंकल आपको अंकल इसलिए कह रही थी कि आपकी बेटी के साथ काम किया था। मुझे वो बहुत अच्छी मालूम हुई, अच्छा राब्ता था हमारा! आपकी बेटी कि वजह से आपको इज़्ज़त दी- पर लगता है आप इज़्ज़त के आदी नहीं! निजी हमला नहीं है ये। आप मुझे लगातार टैग करते रहते हैं ये फैक्ट है। पर facts से तो आपको परहेज़ है!’
जिसके बाद अशोक पंडित चुप नहीं रहे और उन्होंने स्वरा को लेकर ट्वीट किया, ‘आंटी जी जब कोई इंसान सही वक़्त पर शादी करता है तो बच्चे बड़े हो जाते हैं। यह तो अपनी अपनी क़िस्मत है, अब अगर किसी की शादी नहीं हो रही है या वो कर नहीं तो इसका ये मतलब थोड़ा है की वो उम्र में छोटा या छोटी है।अच्छा तो मेरा पूरा परिवार है।’
अशोक यहीं नहीं रुके एक और ट्वीट कर उन्होंने कहा, कम्युनिस्टों की एक और ख़ासियत है। जब उनके पास कोई तर्क नहीं होता है तो वो दूसरों के परिवार को बीच में लाते हैं, जिनका उस बहस से कोई लेना देना नहीं होता! लेकिन मैं आपकी निजी ज़िंदगी को पब्लिक्ली कभी नहीं लाऊँगा। वैसे रुबिका लियाकत़ के साथ आपका शो बहुत कमाल का था।’
गौरतलब है कि दोनों के बीच ट्विटर वार तब शुरु हुई जब स्वरा ने ट्वीट कर श्रमिकों की मदद की पेशकश करते हुए लिखा, ‘अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास स्थित श्रमिक हैं या आप ऐसे किसी श्रमिक को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने गाँव वापिस जाना है तो अपने नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी आप कहाँ हैं पूरा डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें। हमारे साथी आपकी मदद करेंगे।’ इस पर अशोक पंडित ने लिखा, ‘आपने तो खुद काग़ज़ दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से माँग रही हैं। इतनी जल्दी कैसे कोई पलट सकता है ? चलिए कोई बात नहीं ।देर आए दुरुस्त आए।’
जिसके बाद स्वरा ने फिल्ममेकर को जवाब देते हुए लिखा, ‘अशोक अंकल! आप लगातार मुझे साइबर स्टॉक क्यूं करते रहते हैं? बहुत creepy है और ऐसा प्रतीत होता है कि आप मुझसे obsessed हैं! आपकी उम्र में ये सब शोभा नहीं देता। अपनी थोड़ी इज़्ज़त करिए! साथ ही, मैं NRC-NPR के लिए काग़ज़ दिखाने के ख़िलाफ़ थी, ट्रेन टिकट के लिए नहीं।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।