‘गदर’ अगर बाहुबली के साथ रिलीज़ होती तो 5000 करोड़ का कारोबार करती
‘गदर’ अगर बाहुबली के साथ रिलीज़ होती तो 5000 करोड़ का कारोबार करती , ‘गदर’ बनाने वाले अनिल शर्मा ने बड़ी बात बोल दी है। इस फिल्मकार का कहना है कि ‘बाहुबली 2’ ने कोई रिकाॅर्ड नहीं बनाए हैं। वे दावा करते हैं कि अगर आज के माहौल में ‘गदर’ को रिलीज किया जाता तो उसकी कमाई इससे कहीं ज्यादा होती।
बता दें कि ‘बाहुबली 2’ ने अभी तक भारत ने लगभग 1500 करोड़ रुपए की ग्राॅस कमाई कर ली है। यह फिल्म लगभग महीनेभर से सिनेमाघरों में है। बीते सोमवार को भी इसे तीन करोड़ रुपए मिले। यह कमाई नई रिलीज फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के बराबर ही है।
अनिल शर्मा ने अपने बेटे उत्कर्ष की लाॅन्चिंग फिल्म ‘जीनियस’ की भव्य मुहूर्त सेरेमनी पर यह बातें पत्रकारों से कहीं।उन्होंने कहा है ‘2001 में ‘गदर’ रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने 265 करोड़ का धंधा किया था। इसका हिसाब अगर आज के गणित से किया जाए तो यह कमाई 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा होगी।’
उन्होंने आगे कहा ‘उस जमाने में टिकट की कीमत केवल 25 रुपए होती थी। इस लिहाज से तो प्रभास की फिल्म केवल 1500 करोड़ तक जो पहुंची है … वो ‘गदर’ के आगे कुछ भी नहीं है। इसलिए इस फिल्म ने कोई कीर्तिमान नहीं बनाया है।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।