बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल मनोरंजन जगत में नया आयाम बना रहा है
बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल सिनेमा जगत में सुर्खियां बटोर रहा है। आपको बता दें कि इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल इटली के Caltanissetta शहर में 17 जनवरी यानि आज से 20 जनवरी 2019 तक चलेगा। इसके साथ ही इटली के तमाम अखबारों में बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल कवर किया जा रहा है। लोगों में इस फिल्म फेस्टिवल को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैप्टन सचिन खन्ना के साथ Caltanissetta शहर के मेयर Mr Dott. Giovanni Ruvolo के साथ Kalat Nissa Film Festival के प्रेसीडेंट Mr Fernando Barbieri और IISS Luigi Russo से Ms Francesca Bennardo शामिल हुईं।
इटली के न्यूज पेपर ‘La Sicilia’ ने अपने संस्करण में बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल को बड़ी कवरेज दी है। इतना ही नहीं कि बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल सिर्फ इटली में ही धूम मचा रहा है। बॉलीवुड के लोगों में भी इस फिल्म फेस्टिवल को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।
प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक मुकल नाग ने बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल के लिए शुभकामनाएं भेजी है आप ये वीडियो देख सकते हैं।
मुकुल नाग के अलावा गोविंद नामदेव जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से कई फिल्मों में जान डाली है, उन्होंने भी बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल के लिए शुभकामना संदेश भेजा है।
डायलॉग राइटर इम्तियाज हुसैन भी बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल को लेकर काफी उत्साहित हैं। इन्होंने वास्तव, अस्तित्व और परिंदा जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायलॉग लिखे हैं। बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल की हर पल की खबर Gossipganj की टीम आप तक पहुंचाती रहेगी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।