बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल इटली में संपन्न | विजेताओं की लिस्ट जारी
बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल 17 जनवरी से 20 जनवरी 2019 को इटली के Caltanissetta शहर में आयोजित हुआ और अब चौथे बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। उन सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को शुभकामनाएं जिन्होंने इसमें हिस्सा लिया। आपको बता दें कि इस फिल्म फेस्टिवल में 55 देशों की 66 फिल्में शामिल हुई थीं।
बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल बंजारा सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड का उपक्रम है जिसे पहले नवी मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के नाम से जाना जाता था। इटली में हुए इस आयोजन के साथ ही बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल ने अपने गौरवपूर्ण 4 साल पूरे कर लिए हैं।
बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल के हेड कैप्टन सचिन खन्ना ने उन सभी फिल्म मेकर्स का धन्यवाद दिया जिन्होंने इस आयोजन को एक ग्लोबल इवेंट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन सबके सहयोग से ही इस आयोजन ने मीडिया में सुर्खियां बटोरी।
बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल ने जिस तरह से ग्रैंड ओपनिंग की थी उसी तरह चौथे दिन भव्य तरीके से इसका समापन भी हुआ। इतना ही नहीं बंजारा इंटरनेशनल टूरिंग फिल्म फेस्टिवल इटली के मीडिया में भी छाया रहा। Direzione Generale Cinema ने तो इसे अपने ऑफिशियल पेज महत्वपूर्ण जगह दी। इनके अलावा इटली के तमाम अखबारों में चार दिनों तक ये फिल्म फेस्टिवल सुर्खियां बटोरता रहा।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।