शशि थरूर के बाद अमिताभ बच्चन, शशि कपूर के निधन पर बीबीसी ने कर दी गलती
शशि थरूर के बाद अमिताभ बच्चन, शशि कपूर के निधन पर बीबीसी ने कर दी गलती, बॉलीवुड में रोमांटिक एक्टर शशि कपूर का कल शाम को लंबी बीमारी के चलते 79 की उम्र में निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे शांताक्रूज के श्मशान घाट में किया गया।
बीबीसी ने उनके निधन की खबर के साथ एक गलती कर दी। ऑन एअर हुई गलती की वजह से ट्विटर पर बीबीसी को ट्रोल किया जाने लगा। मामला पता चलने के बाद बीबीसी ने माफी मांगी। शशि को न पहचान पाने की वजह से बीबीसी से ये गलती हुई।
Shocking to note @BBC insults a veteran actor Shashi Kapoor by showing clips of @SrBachchan & @chintskap whilst reporting his death today!!!@BBC must apologize!!! Clearly they have no clue.
— GABBAR (@Gabbar_food) December 4, 2017
RIP Shashi Kapoor 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/XMT4QJCy53
बीबीसी ने जो क्लिप चलाए वो अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म कभी-कभी के एक गाने का क्लिप था। ऋषि कपूर की फिल्म के गाने का एक क्लिप भी इस्तेमाल किया गया था। यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।