भूमि पेडनेकर ने मां संग अपने बचपन की तस्वीर की शेयर!
भूमि पेडनेकर फिल्मों के साथ-साथ अपने घर-परिवार में हो रहीं हलचल और परिवार के साथ बिता रहें समय को भूमि अपने फैंस और फोलोअर्स के साथ इंस्टा अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। भूमि पेडनेकर इस बार घर पर मनाए जा रहे त्योहारों की तस्वीरों को भी शेयर करती आई है। वहीं आज भूमि ने अपनी मां की तस्वीरों को शेयर किया है।
भूमि पेडनेकर ने आज अपनी बचपन की तस्वीर को शेयर किया जंहा वह अपनी मां की गोद में बैठे मुस्कुरा रहीं हैं। भूमि ने मां सुमित्रा हुड्डा पेडनेकर के साथ अपनी तस्वीर शेयर किया और साथ में प्यार भरा नोट लिखा। भूमि ने तस्वीर शेयर किया और बताया कि, उनकी मां ठीक उसी तरह ही अब भी उनके साथ हैं और उसी तरह उनको संभाले रखती है।
भूमि ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा, ‘ज्यादा कुछ नहीं बदला हैं…मां अब भी मुझे इसी तरह उठाए रखती है। मेरा शरीर, मेरा दिमाग और मेरी आत्मा!!’
भूमि द्वारा शेयर किए गए तस्वीर की बात करें तो, छोटी भूमि को मां सुमित्रा ने गोद में उठा रखा है। और तस्वीर में भूमि बहुत क्यूट और शांत स्वभाव की लग रहीं हैं जंहा उनकी मां उन्हें गोद में लिए कुछ दिखाती नजर आ रही है।
वहीं बता दें कि, अब उनकी मां सुमित्रा बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर बनती भी नजर आ रहीं हैं। 2017 में ही सुमित्रा ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म को प्रोड्यूस किया। कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ‘द् जर्नी आफ भांगओवर’ को सुमित्रा ने प्रोड्यूस किया जिसे महिंद्र सिंह सानीवाल ने डायरेक्ट किया और को-प्रोड्यूस किया।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।