सलमान खान ने मांगी कुत्तों से माफी, उनका इशारा समझने वाले समझ गए

सलमान खान ने मांगी कुत्तों से माफी, उनका इशारा समझने वाले समझ गए , जब से जुबैर खान बिग बॉस के घर से गए हैं, तभी से उनके और शो के होस्ट सलमान खान के बीच मामला गर्माता जा रहा है। इस सप्ताह शनिवार को वीकेंड के वार में सलमान खान ने स्टेज से पिछले सप्ताह के अपने व्यवहार  के लिए माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह उन्होंने कुत्ता शब्द का प्रयोग किया था, जिसके लिए वो माफी मांगते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें जुबैर का नाम नहीं लिया।

सलमान खान का इशारा समझ आ रहा था क्योंकि उन्होंने पिछले हफ्ते जुबैर खान के औरतों के साथ बेहूदा भाषा का इस्तेमाल करने पर उसे कहा था कि अगर तुझे कुत्ता न बना दिया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं। जुबैर ने इस बात पर बवाल खड़ा कर दिया था। जुबैर ने नींद की गोलियां खा ली थीं और उसके बाद एविक्शन में वे घर से बाहर भी हो गए थे।

सलमान खान ने शनिवार को शो शुरू होते ही कहा कि पिछले हफ्ते मैंने कुत्ता शब्द का इस्तेमाल किया था। इसलिए मैं दुनिया के सभी कुत्तों से माफी मांगता हूं कि मैंने इस शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि कुत्ते तो बहुत वफादार होते हैं और वे जिसका साथ देते हैं तो पूरी तरह देते हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like