आयोजकों की गंदी बात पर मुहं खोला बिपाशा बिपाशा बसु ने, धो कर रख दिया

आयोजकों की गंदी बात पर मुहं खोला बिपाशा ने, धो कर रख दिया , हाल ही में इंडिया-पाकिस्तान लंदन फैशन शो के आयोजकों ने यह धमकी दी थी कि वो एक प्रेसवार्ता आयोजित कर बिपाशा बसु को बेनकाब करेंगे। इससे पहले बिपाशा बसु ने एक खुला खत लिखा है ताकि सारी बातें स्पष्ट रहे।

बिपाशा बसु ने कहा, ‘मैं किसी को भी यह मौका नहीं दूंगी कि वो मुझ पर उंगली उठाए। मेरे लिए आत्म-सम्मान सबसे ऊपर है। आज से पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है। ऐसे में बजाए कोई सीन क्रिएट करने के मैंने इवेंट से खुद को अलग करना बेहतर समझा।’

बिपाशा ने बताया, ‘मैं लंबे समय से इंडस्ट्री में हूं। आज तक कभी किसी ने मुझे ऐसे ट्रीट नहीं किया है। यदि ऐसे हालात बने भी तो मैंने खुद को उस इवेंट से अलग करना ही ठीक समझा। यही कारण है कि मैंने रैंप वॉक नहीं किया।’ बिपाशा ने बताया, ‘आयोजकों के साथ कुछ शर्तों के आधार पर डील हुई थी। जब मैं वहां पहुंची तो पाया कि यह पूरी नहीं की जा रही है। ऐसे में मैंने हटना ही ठीक समझा।’

बिपाशा ने कहा , ‘पिछले कुछ दिनों से फैशन शो में हुए घटनाक्रम को लेकर मेरे बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है। मैं चाहती हूं कि सारी बातें स्पष्ट कर दी जाए। मैं हैरान हूं कि जिन्होंने गलती की है वो खुद को पीड़ित बता रहे हैं। गलत-गलत कहानियां बना रहे हैं। वो मुझे गलत ढंग से पेश कर रहे हैं।’

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like