मां ने दी थी घर से निकाल देने की धमकी, तब जाकर लिखी थी फिल्म

मां ने दी थी घर से निकाल देने की धमकी, तब जाकर लिखी थी फिल्म , बॉलीवुड वर्ल्ड में बेहतरीन कलाकार के तौर पर जाने जाते हैं फिल्ममेकर फरहान अख्तर। सोमवार को उनका जन्मदिन है। हिंदी फिल्म जगत में फरहान को गीतकार, गायक, एक्टर, डायरेक्टर आदि के तौर पर जाना जाता है। फरहान की पिछली रिलीज फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ थी जो कि टिकिट खिड़की पर असफल रही। फरहान के 43 वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

फरहान अख्तर की गिनती चुनिंदा कलाकारों में होती है। माना जाता है कि वो अपने काम को बेहद तल्लीनता से पूरा करते हैं। लेकिन इसके लिए भी फरहान खासी मशक्कत करते हैं। मसलन यदि उनके कमरे में कोई भी चीज बिखरी पड़ी है तो एकाग्रता बनाए रखने में असमर्थ महसूस करते हैं। कोई भी काम शुरू करने के पहले फरहान की कोशिश होती है कि कमरे की सारी चीजें एक ही जगह पर रखी हो।

फरहान अख्तर ने पहली बार 17 साल की उम्र में फिल्म ‘लम्हे’ के लिए काम करना शुरू किया था। यह फिल्म यश चोपड़ा ने बनाई थी। इसके बाद फरहान ने कुछ समय एड वर्ल्ड में भी काम किया। फरहान को अपना कॉलेज सेकंड ईयर के बाद ही छोड़ना पड़ा था। कम ही लोग जानते हैं कि फरहान अख्तर को मिठाइयों का खासा शौक है। वो दीवानगी की हद तक मीठा पसंद करते हैं। यह और बात है कि फिटनेस को बनाए रखने के लिए फरहान को अधिकांश मौके पर मीठा खाने से परहेज करना पड़ता है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

फरहान अख्तर की मां और पटकथा लेखक हनी ईरानी ने उन्हें सख्त हिदायत दी थी कि उन्हें अपनी लाइफ में कुछ बेहतर करना ही होगा नहीं तो वो उन्हें घर से बाहर निकाल देंगी। इसके बाद फरहान ने फिल्म ‘दिल चाहता है’ लिखी थी। यह फिल्म हिट रही थी।फरहान अख्तर अपने पिता और गीतकार जावेद अख्तर की तरह सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं। महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए जागरूकता का स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से फरहान ने एक संस्था मैन अगेंस्ट रेप एंड डिस्क्रीमिनेशन (मर्द) बनाई है।

You might also like