खूबसूरत अभिनेत्रियों में कोई नहीं करता मेरी गिनती, ऋचा चड्ढा का दर्द
खूबसूरत अभिनेत्रियों में कोई नहीं करता मेरी गिनती, ऋचा चड्ढा का दर्द , अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि बॉलीवुड में उनकी गिनती खूबसूरत अभिनेत्रियों में नहीं की जाती। करियर के शुरुआत में उन्हें इस वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
मीरा नायर की शार्ट फिल्म ‘वर्डस विद् गॉड्स’ में एक्टिंग के अलावा डाइरेक्शन में नायर को असिस्ट कर रही ऋचा चड्डा मीरा नायर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक मानती हैं। ऋचा का कहना है कि मीरा सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशकों में से एक हैं। उनके साथ काम करना मेरी ज़िन्दगी के तीन बड़े मौके में से एक है।
‘वर्डस विद् गॉड्स जल्द ही फिल्मोत्सवों में दिखाई जाएगी। ऋचा के मुताबिक़ मुझे गर्व है कि मैं कुछ मजेदार फिल्मों का हिस्सा हूं। मुझे मीरा के साथ काम करना अच्छा लगा। मैंने जिनके साथ काम किया उनमें वह सर्वश्रेष्ठ हैं। मैंने एक कलाकार के रूप में उनसे बहुत कुछ सीखा है।
फिक्की फ्रेम्स के 18वें संस्करण की लॉन्चिंग पर ऋचा चड्ढा ने कहा कि उनके डस्की कॉम्प्लेक्शन और अलग फिगर के कारण बॉलीवुड में उन्हें ना कभी खूबसूरत और ना कभी मॉडलिंग के काबिल माना गया। ऋचा के मुताबिक़ वो केवल अपने पैरेंट्स की नज़र में ही खूबसूरत थीं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।