बॉलीवुड कलाकारों को क्यों मिलती है धमकी
बॉलीवुड कलाकारों को क्यों मिलती है धमकी , बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत पर पेरिस में हमला हुआ। मल्लिका के साथ नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट की। बॉलीवुड में ऐसे कोई स्टार्स हैं जिनको जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं । एक नज़र डालते हैं उन बॉलीवुड स्टार्स पर जिनको जान से मारने की धमकी दी गई है।
श्रुति हासन
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन ने कर्नाटक बेस्ड एक डॉक्टर के खिलाफ साइबर पुलिस में अभी कुछ ही दिनों पहले कम्प्लेंट दर्ज कराई है। श्रुति के मुताबिक, केजी प्रसाद नाम का एक शख्स उनका पीछा करता है और उन्हें गंदे और भद्दे मैसेज भेजता है। इतना ही नहीं, वह श्रुति को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। इसके बाद श्रुति हासन काफी डरी हुई थी।
इससे पहले नवंबर, 2013 में भी श्रुति का पाला एक ऐसे ही सिरफिरे से पड़ गया था, जिसने उन्हें काफी परेशान किया था। उस व्यक्ति ने जबरदस्ती श्रुति के घर में घुसने की कोशिश की थी। सुबह 9:30 बजे उनके दरवाजे की घंटी बजी तो श्रुति को लगा नौकरानी आई होगी। इससे पहले कि वह कुछ समझ पातीं, सामने खड़े शख्स ने उनका गला पकड़ लिया। श्रुति ने दरवाजे को जोर से धक्का दिया जिससे उस अनजान शख्स के हाथ में चोट आई और वह भाग निकला।