तुलसी रामसे का निधन | हॉरर फिल्मों के बेताज बादशाह थे रामसे ब्रदर्स
तुलसी रामसे का निधन हो गया है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हॉरर फिल्मों की शुरुआत करने वाले डायरेक्टर तुलसी रामसे का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया। वह 77 साल के थे। उन्होंने 70 और 80 के दशक में ‘दो गज जमीन के नीचे’, ‘दरवाजा’, ‘पुराना मंदिर’ और ‘वीराना’ जैसी हॉरर फिल्मों का डायरेक्शन किया था।