दलेर मेहंदी | मानव तस्करी के आरोप में कोर्ट ने सुनाई दो साल की सज़ा
दलेर मेहंदी | मानव तस्करी के आरोप में कोर्ट ने सुनाई दो साल की सज़ा, गायक दलेर मेहंदी को पंजाब की पटियाला अदालत ने मानव तस्करी का दोषी ठहराया है। इस सिलसिले में उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई है। खैर, दलेर को जमानत मिल गई जिसके बाद उन्होंने फाई देते हुए इस केस के बारे में एक वीडियो अपलोड किया है।