चेल्सी हैंडलर ने ब्रा से बनाया मस्त मास्क

चेल्सी हैंडलर ने अपनी ब्रा को मास्क का रूप दे दिया है, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए चेल्सी ने अपने फॉलोवर्स से कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान क्रिएटिव होने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो में एक ब्रा से कैसे मास्क बनाया जा सकता है, यह भी कर के बताया।

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “शॉर्ट सप्लाई के बीच बना मास्क, हमें अब मामला अपने हाथों में लेना होगा, पुरुषों को भी।” वीडियो में चेल्सी एक ब्रा से मास्क बनाती हुई दिखाई दे रही हैं।

चेल्सी के इस आइडिया ने मारिया श्रीवर को काफी प्रभावित किया, मारिया ने कमेंट किया, “मैं आपको ऐसे बाहर जाने की चुनौती देती हूं, शायद आप ऐसा कर भी लेंगी।”

जाहिर है कि कोरोना वायरस के इस दौर में पूरी दुनिया परेशान हैं और इस वक्त में चेल्सी हैंडलर ने मास्क का एक नया तरीका बताकर अपने फैन्स को खुश कर दिया है। लेकिन देखना होगा कि चेल्सी हैंडलर के इस ब्रा मास्क को पहन कर बाहर निकलने की हिम्मत किसकी हो सकती है। खैर जो भी हो लेकिन कोशिश लाजवाब है। कम से कम लड़कियों की मैचिंग का लफड़ा इससे हल हो जाएगा।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like