चेतन भगत ने इरा त्रिवेदी की पुरानी मेल शेयर की, पूछा अब बताएं गलत कौन था?

चेतन भगत पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है। एक महिला लेखिका इरा त्रिवेदी ने कुछ दिनों पहले चेतन भगत पर आरोप लगाया था कि करीब एक दशक पहले चेतन भगत ने उन्हें इंडिया इंटरनेशल सेंटर में चाय पर बुलाया था। इस दौरान चेतन भगत ने उन्हें कमरे में चलने के लिए कहा।

इरा के मुताबिक चेतन ने उनसे कहा था कि ‘तुम मेरे साथ कमर में चलो और मै तुम्हें अपनी किताबें साइन कर के देता हूं।’

कमरे में जाने के बाद चेतन भगत ने जबरदस्ती मुझे किस करने की कोशिश की जिसका मैंने विरोध किया। बता दें कि ‘मी टू’ कैंपेन के तहत अब तक कई बड़ी फिल्मी हस्तियों पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं।

कैलाश खेर, आलोक नाथ, नाना पाटेकर, साजिद खान, रजत कपूर जैसे बड़े चेहरों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। इन सभी के अलावा पत्रकार से राजनेता बने एमजे अकबर पर भी कुछ महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

खैर अब इरा के इन आरोपों पर चेतन भगत ने करारा जवाब दिया है। चेतन भगत ने इरा त्रिवेदी के एक मेल का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और लिखा कि ‘अब बताइए कौन किसको किस करना चाहता था? यह मेल साल 2013 का है। इसकी आखिरी लाइन पढ़िए जिससे पता चलता है कि साल 2010 का उनका दावा गलत है। मेरे और मेरे परिवार का मेंटल हैरासमेंट बंद होना चाहिए। कृप्या झूठे आरोपों से इस मूवमेंट को नुकसान ना पहुंचाएं।’

इरा के जिस मेल का स्क्रीनशॉट चेतन भगत ने शेयर किया है उसमें लिखा है कि ‘आप यहां कब आ रहे हैं? मैं इंतजार कर रही हूं…मैं IIC सदस्य बनने के लिए इंतजार नहीं कर सकती हूं…पता नहीं जब आप होते हैं तभी मैं क्यों जाती हूं…हो सकता है मैं बुढ़ापे में जाऊं…ओके, अपने आने वाले इवेंट के बारे में बताओ जिन्हें आप कभी उम्दा नहीं करते हैं…मैं वहां जरूर आना चाहूंगी. क्या आप लिख रहे हैं? मिस यू किस यू।’

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like