चित्रांगदा सिंह ने कहा नवाजुद्दीन पर दोष नहीं लेकिन वो चाहते तो ऐसा ना होता!
चित्रांगदा सिंह ने भी साल 2016 में आई उनकी फिल्म ‘बाबुमोशाई बंदूकबाज’ के निर्देशक कुशान नंदी पर शूटिंग के दौरान उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि नंदी ने चित्रांगदा को कहा था कि ‘ अपना पेटीकोट उतारो और रगड़ो अपने आप को’।
फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी की स्टार चित्रांगदा ने कहा था कि ‘जब सेट पर निर्देशक कुशान नंदी उनके साथ बदतमीजी कर रहे थे तब नवाज ने उनके लिए स्टैंड नहीं लिया था। हालांकि अब उन्होंने साफ किया है कि वे नवाजुद्दीन को इस मामले में दोषी नहीं ठहरा रही हैं।’
उन्होंने कहा था, ‘नवाजुद्दीन वहां थे, फिल्म के डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी भी वहीं पर थे, इसके अलावा एक महिला निर्माता भी वहां मौजूद थी लेकिन किसी ने भी इस उत्पीड़न के खिलाफ मेरा समर्थन नहीं किया, किसी ने भी मेरे लिए स्टैंड नहीं लिया।
और तो और, फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पूरी बेशर्मी से कहा था कि हम खुश हैं कि चित्रांगदा फिल्म से बाहर हो गई हैं क्योंकि हमें इस फिल्म के लिए उनसे बेहतर अभिनेत्री मिल गई है। नवाज ने फिल्म के प्रमोशनल इंवेट के दौरान ये तक कहा था कि हमने तो दो बारी मज़े कर लिए।’
एक प्रेस वार्ता के दौरान चित्रांगदा सिंह ने कहा कि ‘मैं पूरी तरह से नवाजुद्दीन को दोषी नहीं ठहरा सकती हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उन्हें मालूम होगा कि मैं उस दौरान कैसा महसूस कर रही थी। उनके पास ज़रूर कोई न कोई कारण रहे होंगे। ऐसे में मैं उन पर उंगली नहीं उठा रही हूं।’
गौरतलब है कि चित्रांगदा फिल्म बाज़ार में सैफ अली खान के साथ काम करती हुई नज़र आएंगी। इस फिल्म में राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा इस फिल्म के साथ ही एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा भी अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। ये फिल्म 26 अक्तूबर को रिलीज़ होगी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।