तलवों पर स्वास्तिक बनवाने के बाद, सोफिया हयात पर मामला दर्ज
तलवों पर स्वास्तिक बनवाने के बाद, सोफिया हयात पर मामला दर्ज , मॉडल से नन बनीं कंट्रोवर्सी क्वीन सोफ़िया हयात एक नए विवाद में घिर गई हैं। उनके ख़िलाफ़ तलवों पर स्वास्तिक का टैटू बनवाने पर पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाई गई है। अपने टैटू को डिफेंड करते हुए सोफ़िया ने कहा कि उनके पैर भी शरीर के बाक़ी हिस्सों की तरह पवित्र हैं और किसी को उन्हें जज करने का हक़ नहीं है।
सोफ़िया ने आगे कहा कि पैर भी पवित्र हैं। मेरा दिल पवित्र है। मेरा हर हिस्सा, दरअसल आप भी, पवित्र हैं। बताते चलें कि सोफ़िया ने तलवों पर स्वास्तिक का चिह्न टैटू करवाने के बाद हाल ही में इंस्टाग्राम पर फोटो साझा किया था। जिसके लिए उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा, क्योंकि स्वास्तिक को पवित्र चिह्न माना जाता है।
सोफ़िया ब्रिटिश नागरिक हैं। हालांकि उनकी जड़ें हिंदुस्तान में ही हैं। सोफ़िया ने कुछ वक़्त पहले तो बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश की थी। उन्होंने टीवी शोज़ वेल्कम- बाज़ी मेहमान नवाज़ी की, बिग बॉस 7 और कॉमेडी नाइट्स बचाओ में शिरकत की है। कुछ साल पहले सोफ़िया ने अचानक नन बनने का एलान करके सबको चौंका दिया था।
ये शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट असद पटेल ने जोग्श्वरी स्थित अंबोली पुलिस स्टेशन में की गई है। शिकायत के अनुसार, सोफ़िया ने तलवों पर स्वास्तिक का चिह्न बनवाकर जनता की शांति, समरसता और व्यवस्था भंग करने की कोशिश की है। पुलिस कंप्लेंट के बाद सोफ़िया ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है- ”अगर वो इसे पवित्र नहीं मानते, तो उन्हें दिव्यत्व की पहचान नहीं है। मैं बुद्ध की तरह पवित्र हूं। धर्म से ज़्यादा, हिंदू और इस्लाम जीवन जीने के तरीक़े हैं। मैं जानती हूं मैं क्या कर रही हैं और मैं कौन हूं। किसी को मुझे जज करने का अधिकार नहीं है।”
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।