Sealed with Jacqueline’s Kiss, खबर पढ़ेंगे तभी समझ पाएंगे कि जैकलीन का इरादा क्या है
Sealed with Jacqueline’s Kiss, खबर पढ़ेंगे तभी समझ पाएंगे कि जैकलीन का इरादा क्या है, जैकलीन फर्नांडिस भी अब उन एक्ट्रेसेज में शामिल हो गई हैं, जो एक्टिंग के साथ बिजनेस में भी क़िस्मत आज़मा रही हैं। जैकलीन ने अपनी सिग्नेचर कॉस्मेटिक लाइन लांच की है। जैकलीन आजकल ग्लोबल पॉप सेंसेशन जस्टिन बीबर के मुंबई टूर की तैयारियों में भी बिज़ी हैं, जिन्हें वो मुंबई दर्शन करवाना चाहती हैं। जस्टिन मई में मुंबई आएंगे।
जैकलीन की इस लाइन का टाइटल भी बड़ा सेक्सी है। जैकी ने इसे नाम दिया है- Sealed with Jacqueline’s Kiss। उनके कॉस्मेटिक उत्पादों की रेंज बॉडी शॉप में उलब्ध रहेगी। एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि जैकलीन की सिग्नेचर लाइन में उनकी प्रेरणा, मस्ती और उनका अंदाज़ मौजूद रहेगा।
अगर प्रोडक्ट रेंज की बात करें तो लिप शेड, आई शैडो, फाउंडेशन समेत कई ब्यूटी उत्पाद जैकलीन के नाम पर बेचे जाएंगे। जैकलीन फर्नांडिस की अगली फ़िल्म रीलोडेड है, जिसमें वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नज़र आएंगी, जबकि उनकी लास्ट फ़िल्म अ फ्लाइंड जट है, जिसमें जैकी ने टाइगर श्रॉफ़ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।