गौरतलब है कि बीते दिनों ब्रैड पिट और एंजेलिना जॉली के तलाक की खबरों के बीच में एक्ट्रेस कोटिलार्ड ब्रैड पिट का सपोर्ट करते नजर आईं थी। उनका कहना था कि पिट एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं। वो किसी के साथ कुछ भी गलत नहीं कर सकते।
इससे पहले एक्ट्रेस कोटिलार्ड ने ब्रैड पिट के साथ फिल्माए अंतरंग दृश्यों की शूटिंग को असहज करने वाला अनुभव करार दिया था। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, कोटिलार्ड (41) ने कहा कि यह दृश्य ब्रैड के साथ एक कार में बैठे रहने के दौरान का है, जब एक रेतीली आंधी के बाद दोनों करीब आते हैं।
बता दें ‘एलाइड’ एक कनाडाई खुफिया अधिकारी (पिट) की कहानी है, जिसकी मुलाकात द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ‘फ्रेंच रेसिस्टेंस’ से जुड़ीं (कोटिलॉर्ड) से होती है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।