आज ही के दिन नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की प्रेम कहानी हुई थी शुरू
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) आजकल अपने प्यार और रिलेशनशिप को में सोशल मीडिया पर खूब जाहिर कर रहें हैं। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की जोड़ी को उनके फैंस भी खूब पसंद करते नजर आ रहें हैं। ऐसे में दोनों ने हाल ही में ‘नेहू दा व्याह’ गाने को भी रिलीज किया था।
वहीं अब नेहा ने अपने फैंस से अपने प्रेम कहानी के शुरुआत की कहानी इंस्टा पोस्ट के जरिए दी। नेहा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया। जिसमें रोहनप्रीत ने अपने हाथों पर ‘विल यू मैरी मी’ का बोर्ड लिया हुआ है और इसी बोर्ड के साथ दोनों एक दूसरे को प्यारभरे अंदाज में देखते हुए पोस दे रहें हैं। इसी के साथ नेहा ने रोहनप्रीत को जिंदगी का सबसे बेहतरीन तोहफा बताया।
नेहा ने इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा,’ आज ही दिन रोहनप्रीत ने मुझे प्रपोज किया था….तुम्हारे साथ होने से जिंदगी और भी बेहतरीन हो गई हैं।…’ इसी के साथ नेहा ने हैशटैग ‘नेहूप्रीत’ और ‘नेहू दा व्याह’ लिखा।
वहीं इसी तस्वीरों को रोहनप्रीत ने भी पोस्ट कर प्यारभरा नोट लिखा। नेहा को अपना प्यार बताते हुए रोहनप्रीतं ने कैप्शन में लिखा,’ मेरा प्यार… मैं तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि, जिस दिन से मैं तुम्हें मिला उस दिन से मेरे चेहरे की मुस्कान और बढ़ती चली गई… ‘इसी के साथ दोनों के रोका की बात बताते हुए रोहनप्रीत ने आगे लिखा,’जिस दिन हमारा रोका हुआ उस दिन मुझे महसूस हुआ कि मेरा हसीन ख्वाब पूरा हो चुका है..।’ साथ ही किसी की नजर ना लगे कहते हुए रोहनप्रीत ने वाहेगुरु से अपने रिश्ते के लिए शुभकामनाएं मांगी।
दोनों के इस पोस्ट को फैंस और फोलोअर्स खूब पसंद कर रहें और प्यार जता रहें हैं ऐसे में दोनों का हाल ही में रिलीज हुआ गान भी खूब पसंद किया जा रहा है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।