दीपक दिलदार ने भोजपुरी अभिनेत्री अवंतिका यादव से रचाई शादी
कोरोना संक्रमण के बाद जहां एक ओर रियल लाइफ में खूब लोगों की शादियां हो रही हैं, वहीं रील लाइफ में भी ये खूब देखने को मिल रहा है। खबर भोजपुरीवुड से है, जहां भोजपुरी अभिनेता – सिंगर दीपक दिलदार ने अभिनेत्री अवंतिका यादव के साथ सात फेरे लिये।
यानी दीपक ने अवंतिका से शादी रचा ली। जब इस बात की भनक इंडस्ट्री में लगी, तो खबर वायरल होना ही था। कई लोगों ने तो उन्हें बधाई तक दे डाली और लिखा कि नई पारी की शुरूआत के लिए बधाई।
मगर ऐसा हुआ दीपक दिलदार की भोजपुरी फिल्म ‘बलम मोर रंग रसिया’ के सेट पर। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों यूपी में चल रही है। पारिवारिक और सामाजिक पृष्ठभूमि पर बनने वाली फिल्म ‘बलम मोर रंग रसिया’ के एक सीन में दीपक और अवंतिका एक दूसरे से गठबंधन करते नजर आये।
क्योंकि ये पारिवारिक फिल्म है तो शादी ब्याह होना कोई बड़ी बात नहीं है। यही कहा दीपक दिलदार ने अपनी शादी की खबर को लेकर। उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म भी दर्शकों भी बेहद पसंद आयेगी। अभी फिल्हाल शूटिंग जारी है।
बता दें कि फिल्म ‘बलम मोर रंग रसिया’ को धीरज तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं, जो एक बेहतरीन निर्देशक हैं। फिल्म के निर्माता पी एन सिंह हैं, और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म की लोकेशन गोरखपुर हैं, जो अपने आप में बेहतरीन स्थान है। फिल्म में दीपक दिलदार और अवंतिका यादव के साथ साधना यादव भी मुख्य भूमिका में हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।