रणवीर के साथ रहती हूं तो किसी की ज़रूरत नहीं होगी, दीपिका का बयान

रणवीर के साथ रहती हूं तो किसी की ज़रूरत नहीं होगी, दीपिका का बयान , दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर जवाब दिया है। दीपिका ने कहा, ‘जब हम दोनों एक-दूसरे के साथ होते हैं तो हमें किसी की जरूरत नहीं होती है, हम सिर्फ अपने में ही खुश रहते हैं।’

जब दीपिका से उनके फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा गया तो दीपिका ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं कभी कोई भी काम टाइम से बंधकर नहीं कर पाती हूं। मुझे लगता है कि रिश्ते कैसे चलेंगे उसका एक तरीका होता है। मेरा रणवीर के साथ रिश्ता भी मेरे तरीके से चलेगा।

दीपिका की फिल्म पद्मावती विवादों में है लेकिन दीपिका ऐसे वक्त में भी फिल्म के साथ हैं। फिल्म के बारे में हो रही राजनीति के बारे में दीपिका ने कहा, ‘बाकी लोगों की तरह ही हम भी इसी देश के हैं और इसी मिट्टी से रिश्ता रखते हैं। ऐसे में हमें बाकी चीजों के लिए क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है? ये सब रुकना चाहिए।’

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like