सब्यसाची के फोटोशूट में कहर ढा रही हैं दीपिका पादुकोण!
सब्यसाची के फोटोशूट में कहर ढा रही हैं दीपिका पादुकोण! बालीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण उन अदाकाराओं में से एक हैं जो अपने अभिनय के साथ -साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी सराही जाती हैं।
हाल में दीपिका पादुकोण ने जाने-माने डिजाइनर सब्यसाची के लिए फोटोशूट कराया है, जिसे खुद सब्यसाची ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। जो तस्वीरें सब्यसाची ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं, उनमें दीपिका पादुकोण की खूबसूरती देखते ही बनती हैं।
एक तस्वीर में दीपिका पादुकोण एक कुर्सी पर बहुत ही हल्के गोल्डन रंग की साड़ी पहने दिख रही हैं और उनके चेहरे पर बहुत ही साधारण मेक-अप है। इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण के गले में हरे रंग का एक खूबसूरत हार है। जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है।
दूसरी तस्वीर में दीपिका पादुकोण लाल रंग की साड़ी पहने हुई हैं। इसमें उनके कानों में खूबसूरत झुमके पड़े हुए हैं और माथे पर लाल रंग की बिंदी लगी हुई है। वैसे इन सारी चीजों पर आपकी नजर तब जायेगी जब आप दीपिका की कातिलाना आंखों से नजर हटा पायेंगे।
सब्यसाची ने जो तीसरी तस्वीर साझा की है उसमें केवल दीपिका पादुकोण का चेहरा दिख रहा है। जिसे एक बार देखने के बाद आप देखते ही रह जायेंगे। खास करके दीपिका पादुकोण के माथे का टीका, जो आपका मन मोह लेगा।
फिल्म पद्मावत को मिली अपार सफलता के बाद दीपिका पादुकोण ने मीडिया को बताया है कि, ‘फिल्म पद्मावत की सफलता मेरे लिए कई मायनों में हमारे देश की महिलाओं की सफलता है। यह फिल्म हमें इस बात का जश्न मनाने का मौका देती है कि एक महिलाप्रधान फिल्म होते हुए भी यह सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्म बन गयी है।
मुझे लगता है कि पद्मावत की सफलता केवल मेरी नहीं है। हमारी इंडस्ट्री में जितनी भी महिलायें काम करती हैं इस फिल्म की जीत उन सभी को समर्पित है।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।