अपने बर्थडे के दिन ध्वनि भानुशाली ने जारी किया अपना नया सिंगल “राधा”
सिंगर ध्वनि भानुशाली आज अपना 23वां जन्मदिन मना रहीं हैं, और अपने इस खास दिन पर उन्होंने अपना लेटेस्ट सिंगल “राधा” आज रिलीज कर दिया है, जिसे बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ध्वनि छोटी सी उम्र में ही अपनी मखमली आवाज का जादू दिखाकर लाखों-करोड़ो लोगों के दिलों पर राज करतीं चली आ रहीं है।
ध्वनि के लिए आज का दिन बहुत ही स्पेशल है और इस दिन को और भी खास बनाने के लिए उनके फैंस सोशल मीडिया पर वीडियो, फोटो और कोलाज के जरिए ध्वनि को जमकर बर्थडे विशेज दे रहें हैं।
बता दे ध्वनि ने अपने इस नए म्यूजिक वीडियो “राधा” को रिलीज करने के लिए अपने बर्थडे का दिन चुना। और आज गाने के रिलीज होने की जानकारी देते हुए ध्वनि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक गाने की छोटी सी झलक भी शेयर की। “राधा” की झलक शेयर कर उन्होंने लिखा, “आखिरकार यह यहाँ है। #राधा मेरे दिल के बहुत करीब है। मैनें इस गाने को करते हुए बहुत इंज्वाय किया, और मैं उम्मीद कर रहीं हूं कि आप भी हमारी कोशिश को पसंद करेगें।”
“राधा” सॉन्ग में ध्वनि के कई डिफरेंट लुक देखने को मिल रहें हैं और हर लुक में ध्वनि का अंदाज बेहद ही कातिलाना लग रहा है। गाने की लिरिक्स कुनाल वर्मा ने लिखें है, साथ ही इसे अभिजीत वाघानी ने कम्पोज किया है। और करन कपाड़िया ने इसे डायरेक्ट किया है।
गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और व्यूज भी बहुत ही तेजी से बढ़ रहे है। गाने को मिल रहे प्यार को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि “राधा” सॉन्ग जल्द ही ध्वनि के सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा।
चेक आउट द सॉन्ग
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।