दिनेशलाल यादव का अंजना सिंह के साथ ज़बरदस्त रोमांटिक वीडियो
दिनेशलाल यादव निरहुआ उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां हर एक सफल व्यक्ति पहुंचना चाहता है। वह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।
निरहुआ के वीडियो को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है। आए दिन उनके गाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी क्रम में उनका एक और वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है।
यह वीडियो निरहुआ की फिल्म ‘सइयां जी दगाबाज’ के एक गाने ‘पिया तुझे मान लिया रे’ का है, जिसमें उनके साथ अंजना सिंह नजर आ रही हैं।
Zee Music Bhojpuri द्वारा 19 जून को रिलीज किए गए निरहुआ के इस गाने को अब तक 461,942 बार देखा जा चुका है।
बता दें, दिनेशलाल यादव निरहुआ अब अर्थ इनवेस्टमेंट कंपनी ‘जादूज’ के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश सहित मध्य भारत में 250 मिनी थिएटर बनाएंगे।
निरहुआ ने रविवार को बताया कि हर तहसील में एक सिनेमा की परिकल्पना के साथ उतरी ‘जादूज’ का सपना उत्तर प्रदेश और मध्य भारत में सिनेमा के परिदृश्य को ‘अगली पीढ़ी के मिनी-थियेटरों’ के निर्माण से बदलने का है।
निरहुआ ने कहा कि मिनी सिनेमा का उद्देश्य मात्र मनोरंजन नहीं है, बल्कि इसे शिक्षा के साथ भी जोड़ा जाएगा। थिएटर के माध्यम से युवाओं को आईआईटी और आईआईएम से संबंधित शिक्षा भी दी जाएगी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।