रामायण का मंदोदरी स्कैंडल आपके होश उड़ा देगा
रामायण के वापस प्रसारण के साथ कई पुरानी बातें और किस्से खुलकर बाहर आ रहे हैं जिनमें से एक काफी बड़ा स्कैंडल है। और ये स्कैंडल है सीरियल में मंदोदरी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस का। सीरियल में मंदोदरी की भूमिका निभाई थी मशहूर एक्टर भारत भूषण की बेटी अपराजिता भूषण ने। लेकिन अपराजिता सालों तक इस पहचान से अनजान रही।
अब जब रामायण का प्रसारण वापस हो रहा है तो दैनिक भास्कर ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि किस तरह मंदोदरी का किरदार निभाने वाली अपराजिता भूषण की पहचान ही चोरी कर ली गई। ये पूरा किस्सा जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि ये किस्सा पढ़कर हम भी उतने ही हैरान रह गए थे।
दरअसल, आप अगर रामायण से जुड़े पुराने इंटरव्यू वगैरह खोजेंगे तो आपको मंदोदरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस के एक नहीं दो नाम मिलेंगे। इनमें से पहला नाम है प्रभा मिश्रा का और दूसरा नाम है अपराजिता भूषण का।
अपराजिता भूषण ने एक इंटरव्यू में बताया कि रामायण में उन्होंने मंदोदरी का किरदार निभाया है लेकिन काफी सालों तक लोगों को पता था कि रामायण में मंदोदरी का किरदार प्रभा मिश्रा नाम की आर्टिस्ट ने निभाया है।
अपराजिता ने बताया कि जब उन्हें पहली बार इस बारे में पता चला था तो वो थोड़ा चौंक गई थीं। दरअसल, किसी को उनका नाम ही नहीं पता था और उन्होंने प्रभा मिश्रा नाम की एक महिला का इंटरव्यू देखा जो खुद को रामायण की मंदोदरी बता रही थी।
अपराजिता ने प्रभा मिश्रा नाम की इस महिला से संपर्क किया और उन्हें बताया कि रामायण की मंदोदरी तो वो हैं। ऐसे में प्रभा मंदोदरी बनकर इंटरव्यू कैसे दे रही हैं। उन्होंने प्रभा मिश्रा से संपर्क किया और कहा कि आप मेरी पहचान चोरी कर रही हैं। आप ये सारे इंटरव्यू डिलीट करवाइए और लिखित में दीजिए कि आपने ये भूमिका नहीं की है और आप केवल झूठ बेच रही हैं।
प्रभा मिश्रा ने अपराजिता को गोल मोल जवाब और अजीब से तर्क दिए लेकिन लिखित में ये लिखकर नहीं दिया कि वो रामायण की मंदोदरी नहीं है।
इसके बाद मैंने ब्रह्मकुमारीज संस्था से सम्पर्क किया और उन्हें पूरी बात बताते हुए कहा कि इससे तो मेरा काम और मेरी पहचान ही गुम हो गई, या कहें कि चोरी हो गई। उन्होंने मेरी बात बहुत गंभीरता से सुनी और मदद के लिए तुरंत कदम उठाए। उन्हीं के माध्यम से मैंने प्रभा मिश्रा से सम्पर्क किया। उन्होंने सब कुछ सुनकर मुझे कुछ अजीब से तर्क दिए, जो सच्चाई से परे थे।
अपराजिता भूषण
सच-झूठ सामने आने के बाद उन्होंने मुझसे माफी मांगी। मैं व्यथित थी और मैंने उनसे आग्रह किया कि वे मेरी पहचान लौटाए और बीते 15 वर्षों में जो भी इंटरव्यू दिए है उन्हें डिलीट करवाएं और जो भी बातें उन्होंने मेरी मंदोदरी वाली भूमिका ओढ़कर की है उसे लेकर अपना स्पष्टीकरण लिखित में दें कि मैंने वह भूमिका नहीं की थी, मैंने तो सिर्फ उसका इस्तेमाल किया था।
अपराजिता भूषण
कई बार ध्यान दिलाने के बाद भी दो महीने तक उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। तभी अचानक कोरोना लॉकडाउन में दूरदर्शन ने रामायण को फिर से दिखाने का फैसला किया। मुझे मीडिया की ओर से कॉल आने लगे और साथ ही प्रभा मिश्रा की भूमिका को लेकर भी मुझसे सवाल किए जाने लगे। जब मैंने सच्चाई बताई तो सभी हैरान थे और मुझे कानूनी कदम उठाने की सलाह भी दी गई, हालांकि मैंने उस सलाह को नजरअंदाज करने का फैसला किया।
अपराजिता भूषण
अपराजिता ने बताया कि उनका ध्यान कभी इस ओर गया ही नहीं। लोगों ने उन्हें बताया कि गूगल पर जब मंदोदरी सर्च करो तो किसी प्रभा मिश्रा का नाम लिखकर आता है। तब अपराजिता ने इस ओर ध्यान दिया।
वहीं अगर प्रभा मिश्रा की बात करें तो वो ब्रह्मकुमारी संस्था की एक साध्वी हैं। लेकिन साध्वी होकर भी उन्होंने कितना बड़ा ढोंग रचा है ये तो आप सबने देख और समझ ही लिया। अपराजिता ने बताया कि उन्होंने प्रभा को एक ईमेल किया कि वो साफ लिखकर अपनी गलती मानें कि असली मंदोदरी वो नहीं, अपराजिता हैं। अब जाकर प्रभा ने अपनी गलती मानी है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।