वादे से ना मुकरते राम गोपाल वर्मा, तो ए आर रहमान की जगह इस्माइल दरबार का नाम होता

वादे से ना मुकरते राम गोपाल वर्मा, तो ए आर रहमान की जगह इस्माइल दरबार का नाम होता , ए आर रहमान की पहली हिंदी फिल्म ‘रंगीला’ थी। ‘रोजा’ में उन्होंने संगीत इससे पहले दिया जरूर था लेकिन यह ओरिजनली क्षेत्रिय भाषा में बनी फिल्म थी और हिंदी में इसे डब किया गया था।

बात 1992 की है। राम गोपाल वर्मा अपनी पहली फिल्म ‘शिवा’ की सफलता पर सवार थे। ‘द्रोही’ का काम वे शुरू कर चुके थे। एमएम करीम इसका संगीत दे रहे थे। इस फिल्म के म्यूजिकल सीटिंग के दौरान रामू की कई मुलाकातें एक वायलिन प्लेयर से हुई थीं। यह वही वायलिन प्लेयर था जिसने ‘शिवा’ की रिलीज से पहले रामू से कहा था कि यह फिल्म हिट होगी। ‘द्रोही’ के दौरान हुई मुलाकातों से यह दोस्ती और पक्की हो गई। रामू ने उस कलाकार से वादा किया कि अगली हिंदी फिल्म में वो ही संगीतकार होंगे।

‘द्रोही’ रिलीज हुई, फ्लाॅप भी हो गई। रामू ने ‘रंगीला’ की तैयारी शुरू कर दी। इसी दौरान मणिरत्नम ने रामू को ‘रोजा’ का संगीत सुनाया। रामू को रहमान का काम इतना पसंद आया कि उन्होंने तुरंत अपनी हिंदी फिल्म ‘रंगीला’ के लिए उन्हें साइन कर लिया।

रामू ने माना भी है कि वे स्वार्थी हो गए थे और उन्होंने अपने वादे का मान नहीं रखा। रामू ने ‘रंगीला’ को रहमान के साथ बनाया और यह वायलिन प्लेयर मन मसोस कर रह गया और जीवनभर के लिए राम गोपाल वर्मा से नाराज हो गया। जान लीजिए इस वायलिन वादक ने बाद में ‘हम दिल दे चुके सनम’ से डेब्यू किया और सुपरहिट संगीत बनाया। संगीतकार का नाम इस्माइल दरबार है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like