एकता कपूर, जिसने पीछे मुड़ना कभी नहीं सीखा, जन्मदिन मुबारक

Contents

एकता कपूर का आज जन्मदिन है। एकता कपूर ने टेलिविज़न निर्माण की दिशा में इतनी बड़ी लकीर खींच दी है कि उसके पार जाना फिलहाल तो किसी के बस की बात नहीं दिख रही है।

एकता कपूर बालाजी टेलीफ़िल्मस की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 7 जून 1979 को मुंबई में एक्टर पिता जीतेंद्र और मां शोभा कपूर के घर जन्मीं यह लाडली कब बॉलीवुड की लाडली बन जायेंगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था।

एकता कपूर जिसने टीवी स्टार्स की बदल दी किस्मत

एकता कपूर के सीरियलों से निकले कई एक्टर्स बॉलीवुड में आज बड़े नाम बन गए हैं चाहे वो ‘हम पांच’ की विद्या बालन हो या ‘किस देश में है मेरा दिल’ के सुशांत सिंह राजपूत। 

प्राची देसाई, रोनित रॉय जैसे भी कई एक्टर एकता के सीरियलों से ही निकलकर बड़े परदे तक पहुंचे।

टीवी के सबसे महंगे स्टार्स में से एक राम कपूर को भी असली पहचान एकता कपूर के धारावाहिकों से ही जुड़ कर मिली!

फिल्म प्रोडक्शन में भी रहीं सबसे आगे

एकता ने बॉलीवुड के लिए भी कई फ़िल्मों का निर्माण किया है। लव सेक्स और धोखा, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई, शोर इन द सिटी, रागिनी एमएमएस और द डर्टी पिक्चर जैसी फ़िल्मों से उन्होंने सफलता का स्वाद चखा तो उनकी कुछ फ़िल्में बुरी तरह पिटी भी।

लेकिन, एकता का कॉन्फिडेंट कभी कम नहीं हुआ और उनकी यात्रा लगातार ज़ारी है। उनकी फ़िल्म ‘हाफ़ गर्लफ्रेंड’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कामयाबी पाई ।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी साबित की काबिलियत

बदलते समय की ज़रूरत को समझते हुए एकता कपूर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काफी सक्रिय हो गयी हैं। उन्होंने एटीएल बालाजी के नाम से एक ऐप शुरू किया था जिसके ज़रिए को जेनरेशन नेक्स्ट को टारगेट कर रही हैं। ऐप भी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है।

आज सब कुछ तेज़ी से बदल रहा है ऐसे में डिजिटल प्लेटफोर्म की ताकत को समझते हुए एकता का यह कदम देखकर  कहा जा सकता है कि एकता कपूर समय के नब्ज़ को पकड़ कर चलना जानती हैं और शायद यही उनकी कामयाबी का भी राज़ है।

एकता ने अपनी स्कूली पढ़ाई बांबे स्कॉटिश स्कूल, माहिम से की है। इसके बाद कालेज की पढ़ाई उन्होंने मीठीबाई कालेज से की। गौरतलब है कि एकता कपूर ने शादी नहीं की है। लेकिन, प्यार करना उन्हें खूब आता है।

एनिमल लवर हैं एकता कपूर

चौंकिए मत! हम बता दें कि एकता चॉकलेट ही नहीं बल्कि एनिमल लवर भी हैं। एकता सबसे ज्यादा अपनी मां शोभा कपूर से प्यार करती हैं। मां शोभा उनकी बिज़नेस पार्टनर भी हैं। यही नहीं एकता को अध्यात्म और न्यूमरोलॉजी से भी गहरा लगाव है।

एकता ने कई टीवी कार्यक्रम जैसे- हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर-घर की, कसौटी ज़िंदगी की, कहीं तो होगा, कहीं किसी रोज, कुसुम, कैसा ये प्यार है, कसम से, बंदनी, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, परिचय, क्या हुआ तेरा वादा और गुमराह जैसे लगभग 40 से ज्यादा टीवी सीरियलों और फ़िल्मों का निर्माण किया है।

उनके ज़्यादातर टीवी शोज़ सुपरहिट साबित हुए और हमेशा ही टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रही हैं।

सरोगेसी से बनीं मां | सिंगल मदर हैं एकता कपूर

एकता कपूर पिछले ही साल सरोगेसी के जरिए एक बेटे की मां बनी हैं । वो सिंगल मदर हैं लेकिन शादी नहीं करना चाहतीं । एकता ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि आखिर वो क्यों सिंगल हैं । एकता की शादी ना होने के पीछे उनके पिता जितेंद्र की एक शर्त है ।

जितेंद्र की शर्त की वजह से नहीं की शादी

एकता कपूर से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि वह शादी कब करेंगी। इसके जवाब में एकता ने कहा था सलमान खान की शादी के दो या तीन साल बाद। वहीं, एक दूसरे इंटरव्यू में एकता ने कहा था- पिता की एक शर्त के कारण मैंने शादी नहीं की। 

एकता कपूर के मुताबिक, ‘मेरे पिता ने कहा था या तो तुम्हें शादी करनी होगी या फिर काम करना होगा। मैंने काम को चुना था।’ एकता कहती हैं कि वह शादी नहीं करना चाहती हैं। ऐसे में उन्होंने काम को चुना है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

You might also like