एकता कपूर के बालाजी स्टूडियो के कर्मचारियों के वेतन में कटौती?

एकता कपूर ने कोरोना वायरस के लॉकडाउन के दौर में अपनी प्रोडक्शन कंपनी के वर्कर्स और दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक सहायता के लिए सराहनीय कदम उठाया था। एकता कपूर ने ट्वीट कर ऐलान किया था कि वो अपनी एक साल की सैलरी नहीं लेंगी।

एकता के इस पहल को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिली थी। वहीं अब खबर आ रही है कि बालाजी स्टूडियो ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रहा है। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, बालाजी स्टूडियोज ने अपने कर्मचारियों के वेतन में तीन महीने के लिए 20 से 50 प्रतिशत तक के वेतन की कटौती कर दी है।

ये कटौतियां पद के हिसाब से हो रही हैं, यानी जो जितना ज्यादा सीनियर है, उसकी सैलरी उतना कटेगी।  रिपोर्ट के अनुसार,

12 लाख रुपये पैकेज लोगों के वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती होगी। जबकि 12 लाख से 36 लाख पैकेज वाले लोगों के वेतन में 25 प्रतिशत वेतन कट होगा। वहीं 36 लाख और 60 लाख के बीच वार्षिक वेतन पैकेज वाले लोगों के लिए 30 प्रतिशत वेतन कटौती लागू की जा रही है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि वरिष्ठ प्रबंधन अपना आधा वेतन ही लेंगे।

आपको बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के वजह से हर जगह मंदी छा गई है। वहीं इससे देश की आर्थिक स्थिति भी पूरी तरह से गड़बड़ा गई हैं। इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री में पूरा कामकाज ठप है। इससे तमाम प्रॉडक्शन कंपनियां घाटे में जा रही हैं।

इसका सबसे ज्यादा असर इंडस्ट्री से जुड़े डेली वेज वर्कर्स और फ्रीलांसर्स पर पड़ रहा है। वैसे तो केंद्र की मोदी सरकार ने सभी कंपनियों के मालिकों से गुजारिश की थी, कि वे अपने यहां काम करने वाले किसी भी कर्मचारी का वेतन ना काटें, लेकिन लगातार जनप्रतिनिधियों के वेतन में कटौती की खबर सामने आ रही है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like