एमिलिया क्लार्क कोरोना राहत कोष में दान देने वाले के साथ एक रात करेंगी..

एमिलिया क्लार्क (Emilia Clarke) ने एक अलग ढंग की नीलामी का ऐलान किया है, जिसके तहत वह उन लोगों के साथ डिनर करेंगी, जो कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के राहत कोष में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, एमिलिया क्लार्क (Emilia Clarke) ने दुनिया भर के लोगों से उनकी चैरिटी ‘सेमयू’ पर पैसे जमाने कराने की अपील की है।

एमिलिया क्लार्क की यह संस्था उन मरीजों की मदद करती है, जो स्ट्रोक या दिमाग में लगी गंभीर चोट जैसी समस्याओं से पीड़ित हैं। अब कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों के लिए अधिक से अधिक बेड उपलब्ध कराना और ब्रेन इंजरी से पीड़ित लोगों की उनके घर रहकर उनकी मदद करना ही इस संगठन का एकमात्र उद्देश्य है।

ताकि कोविड-19 के मरीजों को अतिरिक्त कुछ बेड और मिल सकें। संस्था में दान करने वालों में से कुल बाहर लोग चुने जाएंगे, जिन्हें क्लार्क संग वर्चुअल डिनर करने का मौका मिलेगा।

एमिलिया क्लार्क (Emilia Clarke) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘हम साथ में पकाएंगे व साथ में खाएंगे और हम कई सारी विषयों पर बातें भी करेंगे जैसे कि आइसोलेशन, डर, मजेदार वीडियोज इत्यादि और मुद्दे की बात तो यह है कि मुझे खाना बनाना नहीं आता, तो कुल मिलाकर काफी मजा आने वाला है।’

क्लार्क अपने इस पहल के लिए 250,000 पाउंड जुटाने की उम्मीद कर रही हैं। मैसाचुसेट्स में स्थित स्पाउलिंग रिहैबिलिटेशन हॉस्पिटल और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन हॉस्पिटल भी क्लार्क के इस पहल के हिस्सेदार हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like