ईशा गुप्ता को किसने कहा गरीबों की एंजलीना जॉली?

ईशा गुप्ता को लोग सोशल मीडिया पर गरीबों की एंजलिना जोली कह रहे हैं। आपको बता दें कि इससे ईशा गुप्ता काफी गुस्से में हैं। उन्होंने लोगों को जमकर डांटा लेकिन साहब ऐसे मामले में असर कहां होता है।

वैसे भी इन दिनों जहां एक तरफ मौजूदा हालातों के कारण हर कोई अपने-अपने घरों में समय बिता रहा है, वहीं दूसरी तरफ सभी सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव हो गए हैं। इंटरनेट पर जब ऐसा वायरल होने लगा तो उसे देखकर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को बुरी तरह गुस्सा आ गया।

इंटरनेट पर मौजूद कुछ लोगों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस एंजलीना जॉली से कंपेयर करना शुरू कर दिया। यहां तक तो फिर भी ठीक था लेकिन इन लोगों ने ईशा को बिना वजह ‘गरीबों की एंजलीना जॉली’ कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

वहीं अब इस मामले पर खुद एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की प्रतिक्रिया आई है, उन्होंने लोगों को लताड़ लगाते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि एक्ट्रेस ईशा गुप्ता और हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस एंजलीना जॉली की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।

इस तसवीरों का कोलाज बनाकर कुछ लोगों ने ईशा और एंजलीना जॉली के चेहरे में कुछ समानता पाई। बस फिर क्या था, लोगों ने ईशा को ‘गरीबों की एंजलीना जॉली’ कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। वायरल हो रही तस्वीरों के कोलाज एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने खुद भी देखे और उन्हें बहुत गुस्सा भी आया।

लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट की मानें तो ईशा ने इस मामले पर खुलकर बात की है। रिपोर्ट के मुताबिक ईशा ने कहा कि इस कमेंट को सुनने से उन्हें बहुत गुस्सा आता है। उन्होंने बताया ‘कुछ दिनों पहले मैंने हम दोनों के कोलाज देखे जो काफी वायरल हो रहे थे।

मैं उनसे अपनी तुलना नहीं कर सकी। सच कहूं तो मुझे ऐसा कतई नहीं लगता है कि मैं उनके जैसी दिखाई देती हूं। मैं हमेशा से अपनी मां की तरह ही दिखती हूं’। ईशा ने एंजलीना जॉली के बारे में कहा- ‘वो सबसे हॉट महिलाओं में से एक हैं। लेकिन जब मुझे लोग गरीबों की एंजलीना जॉली बोलते हैं तो बहुत गुस्सा आता है।

मैं जैसी दिखती हूं ये मेरे मम्मी-पापा की देन है’। ईशा ने कुछ इस तरह खुद को ट्रोल करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया। ईशा अपने बेबाक अंदाज और बोल्ड तस्वीरों के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like