फराह खान ने फैमिली संग अपने डॉगी का बर्थडे किया सेलिब्रेट
कोरियोग्राफर फराह खान अपनी पर्सनल लाइफ के स्पेशल मुमेंट्स को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं। फराह खान अपने तीनों बच्चों के साथ कई बार खास पल बिताती दिखी हैं। ऐसे में फराह ने आज अपने डॉगी का बर्थडे सेलिब्रेट किया। फराह ने डॉगी के नाम पर एक इंस्टा पेज भी बनाया है जिसे वो टैग करती दिखी। बच्चों ने साथ मिलकर डॉगी के खास केक को कट किया।
डॉगी के पहले जन्मदिन को खास बनाते हुए फराह और बच्चों ने साथ मिलकर बॉइल्ड अंडे को कट किया। खास बात यह हैं कि डॉगी को बॉइल्ड अंडे बहुत पसंद हैं। इसलिए उसके लिए इस स्पेशल केक को कट किया गया। फराह ने केक कट करते हुए इसी विडियो को शेयर कर जन्मदिन की बधाईयां दी।
फराह खान ने कैप्शन में लिखा,’ हमारी बेबी स्मूची द् पूची आज एक साल की हो गई! और उसका स्पेशल केक हैं बॉइल्ड अंडे..आखिर उसे फिगर भी तो मेंटेन करना है। वो हमारी जिंदगी में खुशियां लाती है और हम उसे प्यार भी उतना ही करते हैं! उसने हमें बहुत कुछ सिखाया है..’ इस तरह से फराह अपने डॉगी का बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आई।
बता दें कि, हाल ही में फराह डिजीटल टेलेंट हंट प्रतियोगिता को आयोजित करती दिखी थी। जिसका हिस्सा नेहा धूपिया और मुकेश छाबड़ा भी बनते दिखे थे। इस डिजीटल टेलेंट हंट में ‘इंडियास नेक्स्ट बिग क्रिएटर्स’ की तलाश की जा रही थी। दरअसल यह टेलेंट हंट ‘रोपोसो’ इस डिजीटल एप्लिकेशन के द्वारा ओरगनाइज किया गया था। इसके अलावा फराह कई डांस रिएलिटी शो में भी बतौर जज बनती दिखी थी।
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।