कॉन्डोम का डिब्बा लेकर ही जाना रणवीर सिंह के पास, फराह ने दी ऐसी सलाह
कॉन्डोम का डिब्बा लेकर ही जाना रणवीर सिंह के पास, फराह ने दी ऐसी सलाह , फराह खान का मजाक कभी भी किसी को भी शिकार बना सकता है। करण जौहर के टाॅक शो ‘काॅफी विद करण’ पर उन्होंने इस बार निशाना बनाया है रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को। करण ने जब फराह से पूछा कि अाप अपनी उस दोस्त को क्या सलाह दोगी जो रणवीर सिंह को डेट करने जा रही है। इसका जवाब फराह ने दिया ‘उसे कंडोम का बाॅक्स साथ ले जाने का कहूंगी।’
करण जौहर के टीवी शो ‘काॅफी विद करण’ का यह सीजन लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। यहां अाने वाले मेहमान बातें ही एेसी कर रहे हैं कि शो खबरों में आ जाता है।करण जौहर के शो के इस एपिसोड में फराह के साथ टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा पहुंची। दोनों ने कई मजेदार बातें कीं। यह पहला मौका है जो सानिया को करण जौहर ने शो पर मेहमान बनाया है।
करण ने फिर पूछा ‘अगर वो रणबीर को डेट करने जाएगी तो…’। इसके जवाब में फिर फराह बोलीं ‘अगर रणवीर ने कोई कंडोम बचा दिया हो तो वो साथ रखे।’ बता दें कि करण का यह शो संडे को स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होता है। फराह तो पहले भी शो पर दिख चुकी हैं क्योंकि उनके करण से काफी अच्छे संबंध रहे हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।