16 साल की नाहिद के खिलाफ 46 मौलवियों ने जारी किए फतवे

16 साल की नाहिद के खिलाफ 46 मौलवियों ने जारी किए फतवे , टीवी सिंगिंग शो ‘ इंडियन आइडल जूनियर ‘ में फर्स्ट रनर अप तक पहुंची असम की सिंगर नाहिद अफरीन के खिलाफ 46 मौलवियों ने फतवा जारी किया है। नाहिद के पब्लिक में परफॉर्म करने पर पाबंदी लगाई गई है। साल 2015 में इंडियन आइडल जूनियर में नाहिद की सिंगिंग को जबरदस्त सराहा गया था। नाहिद की सिंगिंग से सोनाक्षी सिन्हा इतनी प्रभावित हुई थी कि उन्होंने शो में नाहिद को परदे पर अपनी आवाज़ बनाने का वादा किया था और बाद में नाहिद ने सोनाक्षी की फिल्म अकीरा में गाना गाया था।

इस बीच इस घटना को लेकर असम सहित देश के कई भागों में कड़ी प्रतिक्रिया है। नाहिद ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वो कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। संगीत उनके लिए गॉड गिफ्ट है। वो ऐसे किसी फतवे के आगे झुकेंगी नहीं और न ही कभी गाना छोड़ेंगी। फतवे की जानकारी मिलने के बाद नाहिद रो पड़ी थीं लेकिन उनको आये हजारों मैजेस और फोन कॉल्स ने नाहिद का हौसला बढ़ाया। नाहिद ने बताया कि असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने उनसे बात की और कहा कि डरने की कोई जरुरत नहीं है। उन्होंने 25 मार्च को होने वाले म्यूजिकल शो के लिए हर तरह की सुरक्षा का आश्वसन दिया है। असम के कई संगठनों ने नाहिद का साथ दिया है।

यह घटना मंगलवार को तब सामने आई जब मध्य असम में नाहिद की तस्वीर को सर्किल बना कर पर्चे बांटे गए जिसमें फतवे का जिक्र है। इसमें कहा गया है कि 16 साल की नाहिद 25 मार्च को असम के जिस उडाली सोनाई बीबी कॉलेज में गाना गाने जा रही है वो शरीया के खिलाफ है। अगर शरीया के खिलाफ खुलेआम मैदान में इस तरह का कोई भी कार्यक्रम होगा तो इसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस अब इस बात को लेकर जांच कर रही कि क्या नाहिद के आतंकवाद के खिलाफ गाना गाये जाने के कार्यक्रम के विरोध में ऐसे फ़तवे जारी किये गए हैं क्या ? एक पुलिस अधिकारी पल्लब भट्टाचार्य के मुताबिक पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। नाहिद और उनके परिवार को पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करवाई है जबकि आयोजकों ने कार्यक्रम के रद्द करने से साफ़ इंकार कर दिया है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like