फिफ्टी शेड्स फ्रीड का टीजर रिलीज, देख कर होश उड़ जाएंगे आपके

फिफ्टी शेड्स फ्रीड का टीजर रिलीज, देख कर होश उड़ जाएंगे आपके , फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे और फिफ्टी शेड्स ऑफ डार्कर का नेस्ट पार्ट फिफ्टी शेड्स फ्रीड का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में भी पहले की तरह बोल्डनेस और हॉटनेस की भरमार होगी। ये फिल्म वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है।

‘फिफ्टी शेड्स फ्रीड’ नाम से आ रही इस फिल्म में डकोटा जॉनसन और जैमी डॉर्नन लीड रोल में हैं। इससे पहले दर्शक उन्हें इस सीरीज की पहली और दूसरी फिल्म में भी देख चुके हैं।

इस टीजर को देखकर फैंस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। क्योंकि टीजर है कि कुछ ऐसा है कि दर्शकों की दिलचस्पी फिल्म के प्रति बढ़ जाती है। टीजर में क्रिश्चियन और एनस्तेशिया की जिंदगी की झलक दिखाई गई है। नायक और नायिका की कहानी हनीमून से शुरू होती है। इस टीजर में नायिका की किडनैंपिग को भी दिखाया गया है।

बता दें ये फिल्म की कहानी वर्ल्ड फेमस बेस्टसेलिंग नोवल ‘फिफ्टी शेड्स’ सीरीज पर आधारित है। फिल्म का डायरेक्शन जेम्स फोले ने किया है। ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ की तरह ही इस फिल्म में भी दर्शकों को खूब बोल्ड सीन देखने को मिलेंगे।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like