ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों का पहला भारतीय सितारा शशि कपूर
ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों का पहला भारतीय सितारा शशि कपूर , शशि कपूर भारत के पहले ऐसे एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों में भी काम किया। इनमें हाउसहोल्डर, शेक्सपियर वाला, बॉम्बे टॉकीज तथा हीट एंड डस्ट जैसी फिल्में शामिल हैं।
अभिनेता शशि कपूर ने अपने फिल्मी करियर के दौरान बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में दीं लेकिन उनके अभिनय का दायरा बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं था। शशि कपूर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा हिंदी फिल्मों के अलावा थिएटर और अंग्रेजी फिल्मों में भी मनवाया।
शशि कपूर ने करीब दर्जन भर अंग्रेजी फिल्मों में काम किया जिनमें उनकी भूमिका काफी सराही गईं। खास बात यह है कि शशि कपूर जब तक स्वस्थ रहे उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ अंग्रेजी फिल्मों में काम करना जारी रखा।
द हाउसहोल्डर (1963),-शेक्सपीयर-वल्लाह (1965), ए मैटर ऑफ इन्नोसेंस (1967), बॉम्बे टॉकी (1970), सिद्धार्थ (1972), हीट एंड डस्ट (1983), सैमी एंड रोजी गेट लेड (1987), द डिसीवर्स (1988), इन कस्टडी (1994), जिन्ना (1998), साइड स्ट्रीट्स (1998), गुलिवर ट्रवेल्स (1996) ये उनकी ऐसी ही कुछ फिल्में हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।