जेन सेल्टर की इन तस्वीरों को देखने के बाद आप होश खो बैठेंगे
जेन सेल्टर (Jen Selter) की इन दिनों कुछ हॉट तसवीरें वायरल हो रह है। इन तस्वीरों में वह बेहद ही हॉट लग रही है। कहीं वह बिकिनी पहन पोज दे रही है तो कहीं न्यूड होकर। उनके फैन्स उनकी तस्वीरों का इंतज़ार करते रहते हैं। आपको बता दें कि जेन सेल्टर के फैन्स पूरी दुनिया भर में हैं।
बता दें कि हॉलीवुड स्टार और फिटनेस मॉडल जेन सेल्टर (Jen Selter) की अपनी फिटनेस वेबसाइट भी है जिसमें वे हमेशा अपने फैंस को फिटनेस टिप्स देती नजर आती हैं। जेन मानती हैं कि अकेला रहना बुरी बात नहीं है क्योंकि इससे आप खुद के बारे में बेहतर जान पाते हैं। वैसे सही बताएं तोे जेन सेल्टर को भी उनके फैन्स बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं। शायद यही वजह है कि उनके फैन फॉलोवर्स बढ़ते जा रहे हैं।
View this post on Instagram
It’s ok to be alone. That’s when you learn the most about yourself and grow 🤔
कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर जेन सेल्टर (Jen Selter) ने अपने फैंस को बिकिनी बॉडी चैलेंज दिया था। जेन के इस चैलेंज को उनकी बहन स्टेप सेल्टर ने भी बखूबी एक्सेप्ट किया था। वैसे यही कुछ वजह है कि जिस वजह से जेन सेल्टर के दीवानों की कमी नहीं है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।