राखी सांवत के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, जानिए पूरा मामला
राखी सांवत के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, जानिए पूरा मामला , राखी सावंत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं लें रही हैं। ताजा मामले में कोर्ट ने राखी के खिलाफ फ्रेश अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने राखी सांवत की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। राखी ने एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा था, मैंने बचपन में पढ़ा था कि वाल्मिकी जी एक डाकू से एक संत बन गए, मीका जी भी उसी तरह बदल गए।
इस टिप्पणी के बाद वाल्मिकी समुदाय के लोगों ने अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया था। एडवोकेट नरिंदर आदित्य ने राखी के खिलाफ पिछले साल 9 जुलाई को शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक निजी टीवी चैनल पर एक कार्यक्रम में उन्होंने वाल्मीकि समुदाय की भावनाएं आहत हुई थी।
राखी को 8 अगस्त को कोर्ट में पेश होना था लेकिन राखी कोर्ट में हाजिर नहीं हूई। राखी के वकील ने बताया कि वो अमेरिका में हैं। वकील ने राखी की जमानत बढ़ाने की याचिका दर्ज की, लेकिन लुधियाना कोर्ट ने खारिज कर दी।
न्यायिक मजिस्ट्रेट विश्व गुप्ता ने अगली तारीख 5 सितंबर रखी है। इससे पहले कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा था कि राखी को 7 अगस्त तक न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर करने का कहा था। मंगलवार से पहले भी राखी के खिलाफ 9 मार्च को गैरजमानती वॉरंट जारी किया था, क्योंकि वो सुनवाई के दौरान कोर्ट नहीं पंहुची थी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।