रात में क्या हुआ तापसी पन्नू के साथ कि अचानक सब कुछ बदल गया

रात में क्या हुआ तापसी पन्नू के साथ कि अचानक सब कुछ बदल गया  , फिल्म ‘पिंक’ से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू का कहना है कि बॉलीवुड में हर शुक्रवार को कलाकार की किस्मत बदल जाती है। तापसी कहती हैं,’मैंने देखा है कि जो कलाकार एक शुक्रवार तक हिट था। अगले सप्ताह वहां कोई और पहुंच जाता है। कैसे एक रात कलाकार की किस्मत सातवें आसमान पर होती है, तो अगली ही रात सबकुछ बदल जाता है। अगर एक फिल्म नहीं चली, तो उसके बाद आपके प्रति लोगों का नजरिया भी बदल जाता है।’

उल्लेखनीय है कि तापसी आने वाले दिनों में वरुण धवन के साथ ‘जुड़वां 2’ और अक्षय कुमार के साथ ‘नाम शबाना’ में नजर आने वाली हैं। तापसी पन्नू के लिए फरवरी का महीना कुछ खास रहने वाला है। कारण कि इस महीने एक साथ दो फिल्में तापसी की रिलीज होगी। उन्होंने बताया, ‘मैंने अपने करियर में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। शायद, इसीलिए मैंने इस बात को बहुत करीब से महसूस किया है। यहां कुछ भी स्थिर नहीं हैं। इसीलिए कोशिश करती हूं कि मैं सफलता और असफलता दोनों ही स्थितियों में खुद को संतुलित रखूं।’

तापसी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरआत साल 2010 में तेलगु फिल्म राघवेन्द्र राव निर्देशित फिल्म झूमंडी नादम से की थी। तापसी की दूसरी फिल्म तमिल डेब्यू थी, आदुकलम इस फिल्म में उनके अपोजिट धनुष नजर आये थे।  फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवार्ड्स में 6 नेशनल अवार्ड अपने नाम किये थे। तापसी ने अपना साल 2013 में बॉलीवुड डेब्यू फिल्म चश्मेबद्दूर से किया था।  हालंकि इस फिल में वह कॉलेज बबली गर्ल के किरदार में नज़र आई थी।  वंही दूसरी बॉलीवुड फिल्म में तापसी एक बहुत तेज तर्रार आईबी के एजेंट में रूप में नजर आयीं।

मॉडलिंग में रुझान होने के कारण तापसी ने अपनी जॉब बीच में छोड़कर मॉडलिंग की शुरुआत कर दी। साल 2008 में मॉडलिंग के दौरान तापसी ने पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का ताज जीता।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like