राधे का नया गाना “जूम जूम” हुआ रिलीज, यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

सलमान खान और दिशा पाटनी की अपकमिंग फिल्म “राधे” को लेकर दर्शकों में जबरजस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर की खूब प्रशंसा की गई। ट्रेलर के साथ ही अबतक के रिलीज हुए इसके सभी गाने भी धमाल मचा रहे हैं। फिल्म इसी वीक रिलीज होने वाली है कि मेकर्स ने आज एक और धमाकेदार सॉन्ग “जूम जूम” रिलीज कर दिया है।

“जूम जूम” गाने के रिलीज होने की जानकारी एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने अपने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर गाने के वीडियो को शेयर किया और लिखा, “राधे का सुपर फन ट्रैक #जूमजूम यहाँ है।”

गाने में भाईजान का नया अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है वहीं दिशा अपनी बेहतरीन अदाओं से गाने में चार चांद लगातीं नजर आ रहीं हैं। भाईजान और दिशा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस द्वारा बेहद पसंद की जा रहीं हैं, और “जूम जूम” सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

इस गाने को ऐश किंग और यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज दी है। जबकि कुणाल वर्मा ने लिरिक्स लिखें है, और म्यूजिक साजिद वाजिद द्वारा दिया गया है।

फिल्म में सलमान खान और दिशा पाटनी के अलावा जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म में दर्शकों को सलमान खान और रणदीप हुड्डा के बीच जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलने वाला है। प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ 13 मई को रिलीज होने जा रही है। इसे सिनेमाघरों के साथ ही डिजिटल प्लेटफार्म पर भी रिलीज किया जाएगा।

चेक आउट द सॉन्ग

Source – News Helpline

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like