गौरी खान ने ट्विटर पर साझा की अपनी पुरानी यादें, शाहरूख झूम उठेंगे

गौरी खान ने ट्विटर पर साझा की अपनी पुरानी यादें, शाहरूख झूम उठेंगे , शाहरुख़ खान और उनकी बेटर हाफ गौरी खान की शादी को पूरे 26 साल हो गए हो लेकिन दोनों का प्यार वक़्त के साथ और मजबूत हो गया है। गौरी और शाहरुख के तीनों बच्चे उन्हें अपना मिसाल मानते है।

गौरी ने अपनी और शाहरुख़ खान की एक तस्वीर को शेयर किया है। यह तस्वीर काफी पुरानी है। इस तस्वीर में शाहरुख़ खान के साथ उनके डॉग भी नज़र आ रहा है। गौरी ने फोटो शेयर करने के साथ एक कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है कि इस पुरानी तस्वीर को नया करने की कोशिश कर रही हूँ। गौरी की हंसी यह साफ़ बयां करती है की वो अपने पति शाहरुख़ खान के साथ कितनी खुश नज़र आती है।

एक टॉक शो के दौरान किंग खान ने बताया था कि गौरी को यह बिलकुल भी पसंद नहीं है कि लिविंग रुम में डॉग्स आएं। इसलिए वो काफी सख्ती से हम से पेश आती है। मेरे बच्चे और मैं चाहते हैं यह चाहते है कि डॉग लिविंग रूम में आए और पी करे।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like