सूर्य पुत्र कर्ण के अभिनेता का दिल आया सीरियल की द्रौपदी पर, उसके बाद…

सूर्य पुत्र कर्ण के अभिनेता का दिल आया सीरियल की द्रौपदी पर, उसके बाद… , टीवी शो ‘सरस्वतीचंद्र’ से सुर्खियों बटोर चुके एक्टर गौतम रोडे अब सिंगल नहीं हैं। उन्होंने अपनी को-स्टार और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पंखुड़ी अवस्थी से सगाई कर ली है।

दोनों की मुलाकात ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ के सेट पर हुई। इस कपल से जुड़े एक सूत्र ने एक अखबार को बताया, ‘एक रोका सेरिमनी हुई थी जिसमें परिवार के लोग शामिल हुए। गौतम और पंखुड़ी दोनों अंतर्मुखी हैं और वे अपने निजी जीवन को लेकर हमेशा ऐक्टिव रहते हैं। दोनों करीब दो साल से साथ हैं और दिवाली के दौरान उन्होंने एक दूसरे के साथ एंगेज होने का तय किया।’

सूत्रों की मानें तो गौतम और पंखुड़ी ने बताया कि हम दोनों के परिवार के साथ मिलकर एक निजी समारोह में रोका कर लिया है। यह पहला मौका है जब गौतम और पंखुरी ने मीडिया के सामने आकर अपने रिश्ते को जगजाहिर किया है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like