शकीरा और बेयॉन्से जमकर नाची दीपिका पादुकोण के घूमर पर, देखिए वीडियो

शकीरा और बेयॉन्से जमकर नाची दीपिका पादुकोण के घूमर पर, देखिए वीडियो , फिल्म पद्मावती के घूमर गाने पर शकीरा और बेयॉन्से जमकर थिरकीं। दरअसल इस गाने का एक ऐसा मैशअप सामने आया है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आपको बता दें कि ये गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है।

पद्मावती फिल्म को लेकर एक ओर विवाद चल रहा है तो दूसरी ओर ये मैशअप वायरल हो रहा है। ये मैशअप शकीरा और बेयॉन्से के फेमस सॉग ‘ब्यूटीफुल लायर’ पर किया गया हैं।

द देशी स्टफ नाम के फेसबुक पेज पर इस गाने का मैशअप पोस्ट किया है। जिसमे बोल तो फिल्म पद्मावती के गाने घूमर के हैं लेकिन वीडियो में शकीरा और बेयॉन्से दिखाई दे रही हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like