आईडिया चुराते हैं डेविड धवन, गोविंदा ने लगाए सनसनीखेज आरोप

आईडिया चुराते हैं डेविड धवन, गोविंदा ने लगाए सनसनीखेज आरोप , गोविंदा ने एक बार फिर फिल्म निर्देशक डेविड धवन के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि डेविड धवन ने उनकी एक फिल्म का आईडिया सुनकर किसी और के लिए फिल्म बना दी। गोविंदा इन दिनों डेविड और उनके बेटे वरुण के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं। बता दें कि गोविंदा और फिल्म निर्देशक डेविड धवन ने 15 से ज्यादा फिल्में साथ की हैं।

गोविंदा का आरोप है कि डेविड धवन ने यह फिल्म ‘चश्मे बदूर’ के नाम से बनाई और जिसमें उन्होंने गोविंदा की जगह ऋषि कपूर को कास्ट कर लिया था। इसके बाद गोविंदा ने 7 साल से डेविड धवन से बात नहीं की है। गोविंदा का कहना है ‘समय बलवान होता है। बॉलीवुड में फिर से अपने अंदाज़ में वापसी करूंगा।’ अब गोविंदा की फिल्म ‘आ गया हीरो’ 24 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में गोविंदा ने अपने पुराने रंग में नज़र आने की कोशिश की है।

कई फिल्मों के सुपरहिट होने के कारण इन दोनों की जोड़ी नम्बर एक बनी। खबरी ने बताया ‘ गोविंदा ने राजनीति की ओर रुख किया और सांसद बन गए। यही से इन दोनों के बीच दूरियां बढ़नी शुरू हुई। जब गोविंदा बॉलीवुड में अपनी सेकंड इनिंग शुरू करना चाह रहे थे तो उन्होंने अपने पुराने दोस्त डेविड को बुलाकर एक आईडिया सुनाया जिसपर डेविड धवन ने फिल्म बनाने की बात भी मान ली।’

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like